Raebareli News: आधा दर्जन दबंगों ने युवक को लाठी डंडों से पीट-पीटकर किया अधमरा

Raebareli News: गदागंज थाना क्षेत्र के सूबेदार का पुरवा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आधा दर्जन से ज्यादा दबंगों ने एक युवक पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया

Report :  Narendra Singh
Update: 2024-03-10 02:04 GMT
घायल युवक का अस्पताल में चल रहा इलाज (Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली जनपद में बेखौफ अपराधियों पर पुलिस का खौफ खत्म होता दिखाई दे रहा है, जनपद में एक युवक पर आधा दर्जन दबंगों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। लोगों ने मारपीट को युवक को अधमरा कर दिया, जिसके बाद फायरिंग करते हुए घटनास्थल से फरार हो गए। वहीं, घायल युवक को स्थानीय लोगो ने सीएचसी गदागंज पहुंचाया, जहां युवक की हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है, युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अगर डॉक्टर की माने तो युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

बता दें कि गदागंज थाना क्षेत्र के सूबेदार का पुरवा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आधा दर्जन से ज्यादा दबंगों ने एक युवक पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। घायल युवक के भाई गोलू सिंह ने बताया की मेरा छोटा भाई अतुल प्रताप सिंह गाँव के बगल में निमंत्रण खाने गया था, वहां से लौटते समय आधा दर्जन लोगों ने उनके भाई के साथ लाठी डंडो से मारपीट की और पैर में गोली मार दी, गाँव वालों ने जैसे ही दौड़ाया तो दबंग युवक फायर करते हुए भाग गए। गोलू सिंह ने कहा प्रशांत शुक्ला, रिशु सिंह, निहाल सिंह उर्फ़ बाउवा सहित आधा दर्ज लोगों ने उनके भाई के साथ मारपीट की है। उन्होने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना देने के बाद पुलिस समय से मौके पर नहीं पहुंची।

डॉक्टर अतुल पांडे ने बताया कि अतुल प्रताप सिंह उम्र 20 साल सीएससी दीन शाह गौर से सीएचसी से रेफर होकर आए हैं, उनके साथ वाले लोग बता रहे हैं की गोली लगी है। हालत गंभीरी बनी हुई है भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।   

Tags:    

Similar News