Raebareli News: महिला चिकित्सालय में अचानक निरीक्षण, ड्यूटी रजिस्टर पर नहीं मिले कई डॉक्टरों के हस्ताक्षर

Raebareli News: निरिक्षण के दौरान महिला आयोग की सदस्य से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत पूरे स्टाफ ने महिला अस्पताल में लगे फायर इंस्ट्रूमेंट के फायर ऑपरेटर के न होने की बात पर महिला आयोग की सदस्य द्वारा प्रार्थना पत्र देने की बात कही गई ।

Report :  Narendra Singh
Update:2024-11-20 14:52 IST

महिला चिकित्सालय में महिला आयोग की सदस्य का अचानक निरीक्षण  (फोटो: सोशल मीडिया )

Raebareli News: जिला महिला चिकित्सालय में महिला आयोग की सदस्य का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे तो इस दौरान महिला चिकित्सा अस्पताल में ड्यूटी रजिस्टर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला समेत कई डॉक्टरों के हस्ताक्षर न मिलने से महिला आयोग की सदस्य ने उनको फटकार भी लगाई।

मामला रायबरेली जिला महिला चिकित्सालय परिसर का है, जहां पर महिला आयोग की सदस्य एकता सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी रजिस्टर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक निर्मला साहू समेत कई डॉक्टरों के हस्ताक्षर न मिलने से उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि लेबर रूम और ऑपरेशन रूम की ओटी में भी महिला आयोग की सदस्य द्वारा निरीक्षण करते हुए वहां पर आए मरीजों से मुलाकात की और सरकार द्वारा चलाई जा रही जननी सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी भी ली । उसके बाद निरीक्षण के अगले पड़ाव में प्रशासनिक कार्यालय में बैठकर कुछ मरीजों की बीएसटी और प्रशासनिक रजिस्टरों को मंगवाकर उनकी जांच की गई ।

जल्द फायर ऑपरेटर की नियुक्ति करने का आश्वासन

निरिक्षण के दौरान महिला आयोग की सदस्य से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत पूरे स्टाफ ने महिला अस्पताल में लगे फायर इंस्ट्रूमेंट के फायर ऑपरेटर के न होने की बात पर महिला आयोग की सदस्य द्वारा प्रार्थना पत्र देने की बात कही गई । साथ ही जल्द फायर ऑपरेटर की नियुक्ति करने का आश्वासन भी दिया गया।

घर के अंदर युवक ने लगाई फांसी

वही दूसरी घटना ऊंचाहार की है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर युवक ने लगाई फांसी। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। आपको बताते चले मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती नगर का है, जहां के रहने वाले विकास पुत्र रामदेव शर्मा उम्र 28 वर्ष ने घर के अंदर फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शो को फंदे से उतार कर पंचायत नमक की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक जो की लालगंज बैसवारा का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ ऊंचाहार के सरस्वती नगर में रहता था। युवक घर में अपने हिस्से में बने घर में अकेला ही रहता था पेशे से ड्राइवर था।

Tags:    

Similar News