Raebareli News: ज़िंदा गौवंश को ट्रैकटर से घसीटा, वीडियो वायरल
Raebareli News: वायरल वीडियो में गौवंश दर्द से तड़प रहा है लेकिन क्रूर ग्रामीणों को तनिक भी दया नहीं आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
Raebareli News: रायबरेली में गौवंश के खिलाफ क्रूरता का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में ज़िंदा गौवंश के पैर में रस्सी बांध कर उसे ट्रैकटर से घसीटा जा रहा है। वायरल वीडियो में गौवंश दर्द से तड़प रहा है लेकिन क्रूर ग्रामीणों को तनिक भी दया नहीं आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फ़ानन एसडीएम उंचाहार ने इसमें शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने का आदेश दिया है।
बीडीओ कर रहें हैं मामले की जांच
मामला जगतपुर थाना इलाके के रामगढ़ पटनइया गांव का है। यहाँ आवारा पशुओं को ग्रामीण अपने खर्च पर पकड़ कर गौशाला ले जा रहे थे। बताया जा रहा है कि उसी बीच एक गौवंश हिंसक हो गया तो उसके पैर में रस्सी बांधकर ट्रैक्टर के जरिये क्रूरता पूर्वक खींचा जा रहा है। जानवरों के प्रति इस दिल दहला देने वाली क्रूरता को किसी ने मोबाइल में क़ैद कर वायरल कर दिया। इस मामलें में बीडीओ जगतपुर को पूरे मामले की जाँच सौंपने के बाद संबंधित के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई जा रही है।
ऊंचाहार एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया है कि मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई है कि गांववासी निराश्रित गोवंश को रस्सी से बांधकर खींच रहे हैं। जांच करने पर पता चला कि कुछ गोवंश हिंसक हो गए थे जिसकी वजह से ग्रामीणों को उन्हें गोवंश आश्रय स्थल ले जाया जा रहा था लेकिन प्रथम दृष्टतया यह पशु क्रूरता का मामला बनता है और इसलिए एफआईआर दर्ज करने की निर्देश दे दिए गए हैं और बीडीओ जगतपुर को पूरे मामले की जांच सौंप दी गई है। जांच में जो कुछ भी सामने आता है उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। गोवंश के साथ किसी भी प्रकार की क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।