Raebareli News: NTPC में ब्वॉयलर ट्यूब में रिसाव से बिजली उत्पादन ठप, बिजली संकट बढ़ने की आशंका
Raebareli News: परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते यूनिट को बंद की गई है और जल्द ही इसकी मरम्मत होने के बाद यूनिट को चालू कर दी जाएगी।
Raebareli News: ऊंचाहार एनटीपीसी में ब्वॉयलर ट्यूब में रिसाव होने से बिजली उत्पादन ठप हो गई है, लगातार एनटीपीसी में खराबी होने के चलते कई बार एनटीपीसी की उत्पादन क्षमता को काम किया गया है।
तीसरी यूनिट ट्यूब में बृहस्पतिवार को रिसाव हो गया जिसके चलते यूनिट से बिजली उत्पादन ठप हो गया। परियोजना अधिकारी यूनिट जल्द चालू करने का भले ही दावा कर रहे हैं और एनटीपीसी परियोजना में 210, 210 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता की पांच यूनिट स्थापित हैं जबकि छठवीं यूनिट 500 मेगावाट बिजली उत्पादन करती है।
210 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता कम
सुबह परियोजना की यूनिट नंबर 3 के ब्वॉयलर ट्यूब में रिसाव होने के चलते इसको बंद कर दी गई। यूनिट बंद होने से परियोजना में 210 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता कम हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परियोजना के अभियंताओं की टीम मौके पर पहुंची और उसपर काम करने के लिए बॉयलर पर गर्म पानी का छिड़काव शुरू कराया।
परियोजना सूत्रों के अनुसार शुक्रवार से मरम्मत का काम शुरू होगा। रविवार तक यूनिट के चालू होने की संभावना है । परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते यूनिट को बंद की गई है और जल्द ही इसकी मरम्मत होने के बाद यूनिट को चालू कर दी जाएगी।
पिछली एक दिसंबर को भी खबर आई थी कि रायबरेली जिले में बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई थी। लाइनों में फॉल्ट आने से चार उपकेंद्रों के 250 गांवों में बिजली बृहस्पतिवार को दिन भर गुल रही। इससे डेढ़ लाख आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा था।
उसी दिन बृहस्पतिवार को दोपहर बाद 210 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली यूनिट नंबर चार के बॉयलर में रिसाव हो गया। जिसके बाद अधिकारियों ने यूनिट बंद कर दी थी। एनटीपीसी परियोजना में 210-210 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता की पांच यूनिटें लगी हैं। छठवीं यूनिट से 500 मेगावाट बिजली बनती है।