Raebareli News: महाकुंभ 2025 को लेकर रायबरेली में भी तैयारियां तेज, डीएम-एसपी एक्टिव

Raebareli News: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ-2025 के आयोजन को तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी ने जहां बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के साथ ही रेन बसेरों व अस्थाई पार्किंग स्थलीय निरीक्षण किया।;

Report :  Narendra Singh
Update:2024-12-18 18:37 IST

Raebareli News ( Pic- Newstrack)

Raebareli News: जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ-2025 के आयोजन को तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी ने जहां बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के साथ ही रेन बसेरों व अस्थाई पार्किंग स्थलीय निरीक्षण किया। इसके साथ ही अपनी रायबरेली रमणीय रायबरेली अभियान के तहत लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर स्थित त्रिपुला चौराहे से लेकर मुंशीगंज तक 5 किलोमीटर एरिया की प्रतिदिन साफ सफाई के लिए टीम गठित करने की निर्देश दिए हैं।


इन मार्गों पर बनाई जा रही खूबसूरत वॉल पेंटिंग जहां श्रद्धालुओं का न सिर्फ मन मोहेंगी बल्कि सड़के भी दूधिया रोशनी से जगमग होगी जिसके लिए 15 सफाई कर्मियों की टीम गठित की गई है जो सिर्फ हाईवे पर साफ सफाई का कार्य करेंगे।इसके अलावा हाईवे पर पड़ने वाले सभी ओवर ब्रिज पर तिरंगा लाइट लगाने के साथ ही एलईडी लाइटें लगाई जाएगी ताकि संगम आने जाने वाले श्रद्धालुओं को रात में भी दिन जैसा नजारा दिखे, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह ने बताया कि एंटी स्मॉग गन से हाईवे पर पानी का छिड़काव शुरू करने के साथ ही रोड स्वीपिंग मशीन से हाईवे की सड़कों की प्रतिदिन सफाई हो रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमने पिछले कुंभ के हिसाब से प्लान बना लिया है, 21 जगह पर डाइवर्जन किया गया है। 26 जगह है जिनको चिन्हित किया गया है, वहां पर होर्डिंग ईत्यादि और पुलिस पिकेट बनाए गए है। जल पान व शौचालय की व्यवस्था भी की गई है। प्रयागराज में अधिक ट्रैफिक होने पर यहां पर भी एक कमांड ऑफिस भी बनाया गया है।

Tags:    

Similar News