Raebareli News: स्मार्टफोन के नाम पर दो सौ की वसूली, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कम्प
Raebareli News: लेकिन मंगलवार को क्षेत्र में वायरल हुए एक वीडियो में दावा किया गया है कि क्षेत्र के सेमरीरनापुर स्थित एक निजी महाविद्यालय में छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित करने के नाम पर उनसे 200 रुपये का शुल्क वसूला जा रहा है।
Raebareli News: ऊंचाहार-क्षेत्र के निजी विद्यालय में स्मार्ट फोन वितरित करने के नाम पर छात्रों से शुल्क वसूले जाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिससे विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। अब विद्यालय प्रबंधन जिन छात्रों से वसूली की गयी थी उनको शुल्क वापस करके मामले को दबाने में जुटा हुआ है।
प्रदेश की योगी सरकार द्वारा पीजी कालेजों में स्नातक व परस्नातक के छात्रों को डिजिटल बनाने की दिशा में स्मार्ट फोन का वितरण कर रही है। जो कि पूर्णतया निशुल्क तरीके से वितरित किया जायेगा।
लेकिन मंगलवार को क्षेत्र में वायरल हुए एक वीडियो में दावा किया गया है कि क्षेत्र के सेमरीरनापुर स्थित एक निजी महाविद्यालय में छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित करने के नाम पर उनसे 200 रुपये का शुल्क वसूला जा रहा है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।फिलहाल ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
26 सेकंड के इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन विद्यालय कर्मी छात्रों का फॉर्म जमा कर रहे हैं और स्मार्टफोन की नाम पर वसूली चल रही है। एक छात्र 500 की नोट देता है और विद्यालय कर्मी उसको अपने ड्राअर में रखता है और तीन सौ रुपये निकाल कर उसे वापस करता है। साफ जाहिर है विद्यालय में स्मार्टफोन के नाम पर वसूली चल रही है।
ऊंचाहार थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की तरह मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।