Raebareli News: सलोन में उर्स मेले में आशनाई में हो गया कांड, दो युवकों ने तीसरे को चाकुओं से गोदा, पुलिस रही गायब

Raebareli News: पीड़ित युवक के मुताबिक कच्ची मस्जिद निवासी सामिर और उजैर पुत्र जमीर ने घेर कर उसे पकड़ लिया। इसके बाद धारदार चाकू निकाल कर युवक की पीठ पर वार कर आरोपित मौके से भाग निकले।

Report :  Narendra Singh
Update:2024-11-16 18:20 IST

Raebareli News

Raebareli News: सलोन कस्बे में चल रहे उर्स मेले में आशनाई को लेकर दो युवकों ने एक अन्य युवक को चाकुओं से गोदकर घायल कर दिया। घायल अवस्था मे युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया।वही हमला करने के बाद आरोपित मौके से भाग निकले।घटना के दौरान मेले से पुलिस नदारद रही है।

शुक्रवार देर रात अकमल हुसैन उर्फ सैफअली(20)पुत्र माजिद अली नई बाजार मिया साहब का फाटक पर चल रहे उर्स मेले में गया था। पीड़ित युवक के मुताबिक कच्ची मस्जिद निवासी सामिर और उजैर पुत्र जमीर ने घेर कर उसे पकड़ लिया। इसके बाद धारदार चाकू निकाल कर युवक की पीठ पर वार कर भाग आरोपित मौके से भाग निकले। घटना के दौरान मेले में अफरा तफरी और भगदड़ का माहौल रहा। मेलार्थियों की सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी सलोन में भर्ती कराया है। कोतवाली पुलिस सूत्रों की माने तो आशनाई के चक्कर मे घटना को अंजाम दिया गया है। घायल युवक का सीएचसी में उपचार चल रहा है। सलोन कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि एक अभियुक्त को पकड़ लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

वही दूसरी घटना कोतवाली की है पानी भरने जा रही महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर महिला की मौके पे हुई दर्दनाक मौत

रायबरेली ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव सैदपुर मे पानी भरने जा रही 50 वर्षीय महिला को पारी की तरफ से तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। आपको बता दे की सैदपुर निवासिनी निर्मला देवी पत्नी जमुना प्रसाद 16 नवंबर कि शाम को खाना बनाने के लिए नल से पानी लेने जा रही थी कि अचानक तेजरफ्तार बाईक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। वही मौजूद लोगों ने 112 नम्बर को सूचना दी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची 112 नम्बर पुलिस जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लोगों का कहना है बाईक सवार बाईक छोड़कर फरार हो गया।

Tags:    

Similar News