Raebareli News: महाकुम्भ की तैयारियों के मद्देनजर रायबरेली DM आईं एक्शन में, दिये ये निर्देश

Raebareli News: महाकुंभ-2025 के आयोजन के दृष्टिगत कैंप कार्यालय में बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के साथ ही किया स्थलीय निरीक्षण बैठक में जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि कुंभ मेला से पूर्व सड़कों की मरम्मत करा ली जाए।

Report :  Narendra Singh
Update:2024-12-16 19:09 IST

Raebareli News ( Pic-  Social- Media)

Raebareli News: जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने महाकुंभ-2025 के आयोजन के दृष्टिगत कैंप कार्यालय में बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के साथ ही किया स्थलीय निरीक्षण बैठक में जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि कुंभ मेला से पूर्व सड़कों की मरम्मत करा ली जाए।

इसके साथ ही सड़कों पर साइनेज बोर्ड लगाने, ट्रैफिक व्यवस्था, सी0सी0टी0वी0 कैमरा, शौचालय, रैनबसेरा व पार्किंग व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करा ली जाए, जिससे श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने पार्किंग व अस्थाई रैनबसेरा बनाए जाने हेतु आईटीआई मैदान व मिनी स्टेडियम बछरावां का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी नवीन चंद्रा ,अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ कुमार,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हर्षिता माथुर जिलाधिकारी रायबरेलीरायबरेली। जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने महाकुंभ-2025 के आयोजन के दृष्टिगत कैंप कार्यालय में बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है।जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को निर्देशित किया कि कुंभ मेला से पूर्व सड़कों की मरम्मत करा ली जाए। इसके साथ ही सड़कों पर साइनेज बोर्ड लगाने, ट्रैफिक व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, शौचालय, रैनबसेरा व पार्किंग व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करा ले। जिससे श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने पार्किंग व अस्थाई रैनबसेरा बनाए जाने हेतु आईटीआई मैदान व मिनी स्टेडियम बछरावां का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि जो भी श्रद्धालु रायबरेली से होकर महाकुंभ में जा रहे हैं उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। रायबरेली में जो भी पॉइंट बनाए गए हैं सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं के लिए उचित इंतजाम किया जाए साथ ही साथ जो पार्किंग बनाई जाए । सभी सुविधाओं का चयन किया गया है जिसमें होल्डिंग एरिया और पार्किंग एरिया प्रमुख रूम से शामिल है सभी विभागों से समन्वय किया जा रहा है और महाकुंभ के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी नवीन चंद्रा ,अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ कुमार,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News