Raebareli News: भैंस चोरों को ग्रामीणों ने जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया

Raebareli News: बछरावां कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया कि चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Report :  Narendra Singh
Update:2023-09-26 20:21 IST

buffalo thieves with shoes and paraded them

Raebareli News: बछरावां कोतवाली क्षेत्र के भूप खेड़ा मजरे कुर्री सुदवोली गांव में भैंस चोरो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जूतों की माला पहनाकर उन्हें पूरे गांव में घुमाया। राम केवल पुत्र किशन व बबलू पुत्र गोपाल निवासी भूप खेड़ा भैंस को बेचने भंवरेश्वर मंदिर मेले में गए थे। वहीं मौके पर पहुंचे भैंस के मालिक ने अपनी भैंस पहचानी इसके बाद उक्त दोनों चोरों को पकड़ कर ग्रामीण गांव ले गए और जूते की माला पहनकर पूरे गांव में घुमाई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और चोरों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाकर पूछताछ करने लगी ।

क्षेत्र के भूप खेड़ा मजरे कुर्री गांव के रहने वाले रामकिशोर शर्मा की बीती रात भैंस चोरी हो गई। भैंस चोरी होने के बाद राम किशोर शर्मा अपनी भैंस को खोज ही रहे थे इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि भंवरेश्वर मंदिर में मेले में उनकी भैंस को दो लोग बेचने के लिए ले गए हैं। मेले में पहुंचे रामकिशोर ने अपनी भैंस को पहचान लिया। यह देख दोनों चोर मौके से भागने लगे ।इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें दौड़कर पकड़ लिया और फिर वापस गांव ले आए वहां पर उन्हें जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों चोरों बब्लू और राज कमल को गिरफ्तार कर लिया। वही बछरावां कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया कि चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है ।

Tags:    

Similar News