Raebareli News : जेसीबी हाइड्रा में दबकर युवक की मौत, ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

Raebareli News : उत्तर प्रदेश में रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिघौरा में तेज रफ्तार हाइड्रा से टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई है।;

Report :  Narendra Singh
Update:2024-11-29 19:04 IST

Raebareli News : उत्तर प्रदेश में रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिघौरा में तेज रफ्तार हाइड्रा से टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

मामला रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिगोरा इलाके का है। जहां पर रहने वाला युवक सुबह घर से निकलकर पूजा के लिए फूल खरीदने गया हुआ था। फूल खरीद कर वापस आते समय तेज रफ्तार हाइड्रा की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम कमलेश है। जिसकी उम्र तकरीबन 35 वर्ष है।

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि कमलेश की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं। प्राइवेट नौकरी कर मृतक युवक अपने परिवार का पालन पोषण करता था। फिलहाल मौत की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।

इस पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले लिया है। जेसीबी का ड्राइवर घटना होने के बाद फरार हो गया है, जिसकी पड़ताल की जा रही है। मृतक के परिवार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने के बाद मामले में विधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Tags:    

Similar News