रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में 70.73 करोड़ वसूला जुर्माना
इलाहाबाद मण्डल में वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान कुल 13.26 लाख यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे कुल 70.73 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया।;
लखनऊ: इलाहाबाद मण्डल में वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान कुल 13.26 लाख यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे कुल 70.73 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया।
मण्डल रेल प्रबन्धक इलाहाबाद अमिताभ के निर्देशन में तथा वारिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक नवीन दीक्षित एवं संचित कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व में चले अभियान से इलाहाबाद मण्डल में माह मार्च 2019 में कुल 1.31 लाख यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे रुपया 7.08 करोड़ जुर्माना वसूला गया।
यह भी देखें:-योगी के शासन में अति पिछड़ा वर्ग सुरक्षित नहीं: पप्पू निषाद
वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान कुल 13.26 लाख यात्रियों को पकड़ा गया, जिसमें बिना टिकट यात्रा करते 3,18,593 यात्रियों, अनियामित यात्रा करते हुए 9,81,173 यात्रियों को तथा बिना बुक सामान एवं गंदगी फैलाने वाले 25,618 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल 70.73 करोड़ रुपया का जुर्माना वसूला गया।
इस सघन टिकट चेकिंग अभियान के कारण जहा एक ओर बिना टिकट यात्रा करने वालों पर अंकुश लगा है, वहीं दूसरी ओर टिकट बिक्री में भी वृद्धि हुई।