Delhi Metro रक्षाबंधन: सुबह छह बजे से चलेगी मेट्रो, लगाएगी 598 अतरिक्त फेरे

Update:2018-08-25 12:34 IST

नोएडा: मुसाफिरों के लिए लाइफ लाइन बन चुकी दिल्ली मेट्रो रक्षा बंधन के दिन अतरिक्त फेरे लगाएगी। ताकि गंतव्य तक पहुंचने में लोगों को दिक्कत न हो। बताते चले कि प्रत्येक साल रक्षा बंधन के मौके पर सड़कों पर जाम लग जाता है। यही वजह है कि दिल्ली मेट्रो ने अपने फेरे बढ़ा दिए है। ताकि मुसफिरों को आने जाने में न तो जाम का सामना करना पड़े और न ही मेट्रो में भीड़ का। लाजमी में फेरे बढ़ने के साथ स्टेशनों पर मुसाफिरों की भारी भीड़ भी रहेगी। जिनको संभालने के लिए अतरिक्त फोर्स व प्राइवेट गार्ड की मदद ली जाएगी।

यह भी पढ़ें .....शुरू हुआ एक्‍वा मेट्रो का ट्रायल रन, अक्‍टूबर 2018 से कर सकेंगे सवारी

आमूमन रविवार को सुबह आठ बजे विभिन्न मेट्रो स्टेशनों से सर्विस शुरू की जाती थी। लेकिन रक्षाबंधन के चलते इस रविवार को सुबह छह बजे से सर्विस शुरू कर दी जाएगी। शनिवार को दिल्ली मेट्रो अपने निर्धारित फेरों से ज्यादा करीब 253 अतरिक्त फेरे लगाएगी। जबकि रविवार को यानी रक्षाबंधन के दिन अतरिक्त फेरे लगाएगी। बतौर इसके लिए डीएमआरसी द्वारा सारी व्यवस्था व रूट तैयार कर लिया गया है। ताकि अतरिक्त फेरों के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो।

यह भी पढ़ें .....दिल्ली मेट्रो से ध्वनि प्रदूषण पर 5 वर्षीय बच्ची की एनजीटी में याचिका

इन सेक्शन में आठ की बजाए सुबह छह बजे से चलेगी मेट्रो

फिलहाल जिन सेक्शन में ससुबह छह बजे मेट्रो का संचालन शुरू किया जाएगा। उनमे लाइन-2 जहागीर पुरी से समयपुर बादली सेक्शन , लाइन-5 मुंडका सिटी पार्क सेक्शन, लाइन-६ बदरपुर बार्डर से इस्कार्ट मुजस्सर सेक्शन, लाइन-7 मजलिस पार्क ससे लाजपत नगर, लाइन-8 जनकपुरी वेस्ट से बाटेनिकल गार्डन इन सभी पर मुसाफिरों की संख्या भी अधिक होगी। लिहाजा यहा मेट्रो का संचालन अतरिक्त फेरों के साथ किया जाएगा।

ब्लू लाइन पर राहत

देखा जाए तो द्वारका से सिटी सेंटर तक का मेट्रो रूट काफी भीड़ वाला है। यहा प्रतिदिन करीब दो से ढाई लाख लोग मेट्रो का सफर करते है। इस रूट पर सुबह छह मेट्रो का संचालन होगा। रूट पर दबाव को देखते हुए यहा अतरिक्त फेरे मेट्रो लगाएगी। ऐसे में लोग सड़क मार्ग की जगह मेट्रो का प्रयोग करे।

-रक्षाबंधन को देखते हुए मेट्रो के फेरों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। जिन रूटों पर सुबह आठ बजे से मेट्रो चलती थी वहा छह बजे कर दिया गया है। मेट्रो के अतरिक्त फेरे प्रत्येक लाइन पर लागू होंगे।

Tags:    

Similar News