मुरादाबाद: योगी सरकार में प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी कमर कस ली है। जिसका असर कुछ शहरों में देखने को भी मिल रहा है, लेकिन मुरादाबाद के हॉस्पिटल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुम्भकरण की नींद सोए हुए हैं। Newstrack.com के रियलिटी चेक में कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं।
मुरादाबाद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में गंदगी की भरमार है, पूरे हॉस्पिटल परिसर में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। हॉस्पिटल में मरीज तो हैं पर उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है।
क्या है कहना लोगों का
-हॉस्पिटल के अंदर अवैध वसूली का काला धंधा जोरों पर चलता है।
-हॉस्पिटल में मौजूद किसी पीड़ित ने जिलाधिकारी को फोन पर बताया था कि हॉस्पिटल में अवैध वसूली की जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी मुरादाबाद ने जांच टीम को मौके पर भेजा।
माया शंकर यादव (एसीएम) के मुताबिक
हॉस्पिटल के आइसोलेशन विभाग में गंदगी फैली हुई है, ऐसे में मरिजों के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। इसमें हॉस्पिटल के स्टाफ की लापरवाही साफ जाहिर हो रही है।
कुछ दिन पहले प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह और मुरादाबाद नगर से विधायक रितेश गुप्ता ने हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया था, और हॉस्पिटल में इलाज के दौरान लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी।
हॉस्पिटल के सीएमएस डॉक्टर अशोक कुमार के मुताबिक हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है।