मासूम के साथ दुष्कर्म: हवस का शिकार बना फरार हुआ रिश्तेदार, पुलिस ने दबोचा
बाराबंकी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए रिश्तेदार ने एक मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया है।;
बाराबंकी: बाराबंकी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए रिश्तेदार ने एक मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया है। युवक ने नशे की हालत में घर पर सो रही मासूम को दबोचकर उसके साथ दरिंदगी की। वारदात के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने उठाया और मासूम की चीख किसी को सुनाई नहीं दी।
अस्पताल में भर्ती है मासूम
वारदात हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। जहां वैवाहिक कार्यक्रम में रायबरेली से शामिल होने आए माताफेर नाम के रिश्तेदार ने एक डेढ़ साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। जब मासूम की मां ने उसे खून से लथपथ देखा तो अपने पति को इसकी जानकारी दी। गंभीर हालत में मासूम को परिजन सीएचसी ले गए, जहां से उसे जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं आरोपी को नशे की हालत में गांव वालों ने दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: दंगाइयों में फंसा युवक: तभी अचानक पहुंची दिल्ली पुलिस और हुआ ऐसा, हो रही तारीफ
रिश्तेदार ने बच्ची के साथ किया दुष्कर्म
परिजनों का आरोप है कि माताफेर नाम के युवक ने नशे में धुत होकर मासूम के साथ रेप किया और फरार हो गया। जब मासूम की मां लौटी तो देखा बच्ची रो रही है और निजी अंग से खून बह रहा है। उसके बाद हम लोग लड़की को लेकर अस्पताल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। परिजनों के मुताबिक माताफेर वारदात के बाद घर से भाग गया। जिसे बाद में पकड़ लिया गया।
आरोपी को हिरासत में लिया गया
वहीं बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि वैवाहिक कार्यक्रम में जब घर के सभी लोग खाना खाने घर के बाहर गए थे तभी मौके का फायदा उठाकर रिश्तेदारी के एक युवक ने नाबालिग के साथ गलत काम किया। इस मामले में मुकदमा लिखकर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: हादसे से दहला भारत: 18 मौतों से कांप उठे लोग, अभी भी निकल रही लाशें