बदबू, प्रदूषण और बीमारियों का खतरा- 'सेक्टर-54' , ग्रीन बेल्ट में डंपिग ग्राउंड का भारी विरोध

नोएडा में कूडे का निस्तारण प्राधिकरण के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है।नोएडा के शहरी वन क्षेत्र सेक्टर-54 में गुपचुप तरीके से डम्पिंग ग्राउंड बनाने के प्रयास की भनक लगते ही आस-पास के 9 सेक्टरों के लोगों ने इसका जोरदार तरीके से विरोध शुरू कर दिया है। सैकड़ों लोगो ने

Update:2018-01-20 17:56 IST
बदबू, प्रदूषण और बीमारियों का खतरा- 'सेक्टर-54' , ग्रीन बेल्ट में डंपिग ग्राउंड का भारी विरोध

नोएडा: नोएडा में कूडे का निस्तारण प्राधिकरण के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है।नोएडा के शहरी वन क्षेत्र सेक्टर-54 में गुपचुप तरीके से डम्पिंग ग्राउंड बनाने के प्रयास की भनक लगते ही आस-पास के 9 सेक्टरों के लोगों ने इसका जोरदार तरीके से विरोध शुरू कर दिया है। सैकड़ों लोगो ने इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। सेक्टर 57 के चौराहे पर जाम लगा दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है इससे जीना मुहाल हो गया है। वे बदबू और प्रदूषण से बीमारियों के फैलने के खतरे से भयभीत हैं।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से गौर नहीं किया गया तो वे प्राधिकरण दफ्तर का घेराव करेंगे। नोएडा शहर के बीचो-बीच सेक्टर-54 में शहरी वन क्षेत्र में कूडे-कचरे के ये ढेर इस बात का गवाह है कि नोएडा प्राधिकरण ने गुपचुप तरीके डम्पिंग ग्राउंड बनाने का प्रयास कर रहा है। इसकी भनक लगते ही लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। शनिवार को सेक्टर-22, 55, 56, 57, 58, 59, 6०, सेक्टर-52 और 53 के सैकड़ों लोगों ने सेक्टर-54 में इक्कठा हो कर जोरदार तरीके से प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकरी इतने पर ही नहीं रूके वे प्रदर्शन करते हुए सेक्टर 57 चौराहे पर पहुंचे और चौराहे को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान वहां से कूड़ा लेकर गुजर रहे ट्रकों को भी रोक लिया।

 

प्राधिकरण ट्रकों को रोका

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सेक्टर-54 की ग्रीन बेल्ट में जा रहे डंपर को भी रोक लिया। वहां से वापस करा दिया। सेक्टरवासियों ने स्पष्ट कहा कि यदि मामले को प्राधिकरण गंभीरता से नहीं लेता तो परिणााम भुगतना होगा। इस दौरान काफी लंबा जाम भी लग गया। मौके पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माने कहासुनी के बाद पुलिस आला अधिकारियों ने लोगों को समझाया जिसके बाद लोग शांत हुए।

Tags:    

Similar News