Ashish Mishra Arrested: 12 घंटे की पूछताछ के बाद आशीष मिश्र गिरफ्तार, जांच में नहीं कर रहे सहयोग
एसआईटी ने जांच में सहयोग न करने पर लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को किया गिरफ्तार;
Ashish Mishra, Arrested: तिकोनिया हिंसा के मुख्य आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे को आखिरकार लंबी पूछताछ के बाद एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। अब से चंद मिनट पहले ही एसआईटी के अधिकारियों ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बता दें आज शनिवार सुबह 11 बजे के करीब आशीष मिश्र एसआईटी के सामने पेश हुए।
तब से लगातार उनसे पूछताछ चल रही थी। करीब 12 घंटे की लंबी तफ्तीश के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। एसआईटी की गिरफ्त में आए आशीष से अब जांच टीम और भी पूछताछ करेगी। उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है। बता दे हिंसा में मारे गए लोगों के ऊपर कार चढ़ाने का आशीष मिश्र और उनके साथियों पर आरोप है। जबकि उनके पिता और आशीष इस बात से इंकार कर रहे हैं।