Lakhimpur Kheri violence case: लखीमपुर खीरी मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने जताई सहमति, पूर्व उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में होगी जांच

Newstrack :  Network
Published By :  Deepak Kumar
Update: 2021-11-15 08:20 GMT

Lakhimpur Kheri violence case: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को लखीमपुर खीरी मामले में अगली सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई पर शीर्ष कोर्ट ने पूछा था कि क्यों न इसकी जांच राज्य से बाहर के हाईकोर्ट के किसी रिटायर्ड जज के करवाई जाए। लखीमपुर खीरी में वाहन से कुचलकर पांच लोगों की मौत हो गई थी। बाद में भीड़ की पिटाई के कारण तीन अन्य लोगों की भी मृत्यु हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र उर्फ टेनी के बेटे आशीष मिश्र सहित 13 लोग जेल में हैं।

आपको बता दें कि  उच्चतम न्यायालय ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच की निगरानी  के लिए एक पूर्व न्यायाधीश से दैनिक आधार पर कराने के सुझाव पर शीर्ष अदालत को अवगत कराने के लिए शुक्रवार को उप्र को 15 नवंबर का समय प्रदान कर दिया। 

वहीं, लखीमपुर खीरी मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने जांच की निगरानी के लिए राज्य के बाहर से एक पूर्व उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए सहमति जताई है।


Tags:    

Similar News