VIDEO: गिड़गिड़ाता रहा किशोर, पुलिसकर्मियों ने नहीं की मदद, हुई मौत
यूपी में एक सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई। यह मामला सहारनपुर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सेतिया विहार का है, जहां मरने से पहले घायल अवस्था में पड़ा एक किशोर डायल 100 के पुलिसकर्मियों से गुहार लगाता रहा है, लेकिन सिपाहियों ने वाहन के खून से गंदा होने का बहाना बनाकर सड़क पर ही तड़पने के लिए छोड़ दिया। जिससे समय से उपचार न मिलने पर उसकी मौके पर मौत हो गई।
सहारनपुर: यूपी में एक सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई। यह मामला सहारनपुर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सेतिया विहार का है, जहां मरने से पहले घायल अवस्था में पड़ा एक किशोर डायल 100 के पुलिसकर्मियों से गुहार लगाता रहा है, लेकिन सिपाहियों ने वाहन के खून से गंदा होने का बहाना बनाकर सड़क पर ही तड़पने के लिए छोड़ दिया। जिससे समय से उपचार न मिलने पर उसकी मौके पर मौत हो गई।
वहीं इस दौरान पुलिसकर्मियों ने घायल को न उठाए ले जाने की बहस को लेकर किसी ने वीडियो रिकार्डिंग कर ली, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
हेडकॉस्टेबल सहित तीनो कॉस्टेबल निलंबित
बीती रात घटना में डायल 100 की लापरवाही उजागर होने पर पूरी घटना की वायरल वीडियो को देख पुलिस अधिक्षक ने संज्ञान लिया है। एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने जांच के बाद सख्त कार्यवाही करते हुऐ डायल 100 पर तैनात तीनों सिपाहियों हेड कॉन्स्टेबल इंद्रपाल सिंह, कॉन्स्टेबल पंकज कुमार, कांस्टेबल चालक मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
क्या था मामला?
यह घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के सेतिया विहार, नुमाईश कैंप निवासी कपड़ा कारोबारी राकेश खुराना का 15 वर्षीय पुत्र और वहीं के रहने वाले अपने साथी 16 वर्षीय सन्नी के साथ किसी काम से बीती रात करीब 12 बजे अपने घर से निकले थे। दोनों लिंक रोड होते हुए जा रहे थे। लिंक रोड पर आशा गोयल नर्सिंंग होम के पास अचानक बाइक में ब्रेक लगाने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे बाइक सवार दोनों किशोर नाले में जा गिरे। इससे अर्पित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि घायल सन्नी सड़क पर पड़ा रहा और उसने किसी तरह से डायल 100 को फोन किया। इस फोन पर डायल 100 का वाहन मौके पर पहुंच तो गया, लेकिन सिपाहियों ने घायल को अस्पताल ले जाना भी जरूरी नहीं समझा। इन पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें यह कहते सुना जा रहा है कि पुलिसवालों ने कम से कम घायल को अस्पताल तो पहुंचा दो, लेकिन पुलिस वालों ने रक्त के कारण वाहन खराब होने का बहाना बनाकर न तो मृतक को अपनी गाड़ी में डाला और न ही घायल को अस्पताल पहुंचाया। किसी तरह से परिजनों को जानकारी लगी तो वह क्षेत्रवासियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल सन्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कर्मियों की कारगुजारी के कारण एसएसपी बबलू कुमार ने डायल 100 पर तैनात और दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों पुलिस कर्मियों के नाम नहीं पता चल सके हैं।