Saharanpur: छात्रा की मौत पुलिस की लापरवाही से, सुसाइड नोट ने खोला राज
Saharanpur: सहारनपुर में आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने और पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से आहत बीए की छात्रा ने आत्महत्या कर ली।
Saharanpur: आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने और पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से आहत बीए की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। परिजनों को छात्रा का एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पीड़िता ने गांव के ही दूसरे वर्ग के दो भाइयों पर आरोप लगाए थे। आरोप यह भी है कि आत्महत्या करने से पहले छात्रा मां के साथ थाने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने टरका दिया था। अब पुलिस का दावा है कि सुसाइड नोट कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि पूरा मामला थाना बेहट क्षेत्र के गांव माजरी का है। बीए में पढ़ने वाली छात्रा को दो लड़के लगातार उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे थे और इतना ही नहीं उन्होंने वायरल भी कर दी, जिससे छात्रा बड़ी आहत हुई और वह अपनी मां के साथ थाना बेहट भी गई। जहां पर उसे यह कहकर वापस लौटा दिया कि वह कल आना तब कार्रवाई करेंगे।
जिसके बाद आहत लड़की ने आत्महत्या कर ली और परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। उसके अंतिम संस्कार के बाद उसका सुसाइड नोट मिला और मां ने अपनी लड़की को न्याय दिलाने के लिए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
अपनी फजीहत से घबराई पुलिस ने आनन-फानन में केवल रिपोर्ट दर्ज ही नहीं की, बल्कि अब तीन लोगों को गिरफ्तार करने का दावा भी कर रही है जिसमें से एक नामजद सलीम भी है।
पुलिस की मानें तो उन्होंने इस मामले में शामिल सलीम के अलावा धीरज और मोहित को भी गिरफ्तार कर लिया है और धीरज इसमे मुख्य आरोपी है। जबकि मां ने अपनी लड़की के बयान के अनुसार, वसीम और सलीम जो कि दोनों भाई हैं के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया था।
मृतका की मां ने बताया कि उसकी बेटी बीए की छात्रा थी। पड़ोस में रहने वाले दूसरे वर्ग के दो भाइयों ने उसकी बेटी को झांसे में लेकर आपत्तिजनक फोटो खींच लिए थे। इसके बाद बेटी को ब्लैकमेल कर रहे थे।
आरोप कि जब उसकी बेटी ने उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए, जिससे आहत होकर पीड़िता ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने छात्रा का अंतिम संस्कर कर दिया।
जब परिजन संस्कार के बाद घर लौटे तो उन्हें छात्रा का लिखा सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए दोनों युवकों को जिम्मेदार बताया। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने छात्रा का सुसाइड नोट कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। और और एक नामजद समेत तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है