Samadhan Diwas: प्रदेश के इन जिलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, अधिकारियों ने फरियादियों की सुनी समस्याएं
Samadhan Diwas: यूपी के जनपदों में प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिले के अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनकी समस्याओं का निस्तारण के निर्देश दिए।;
प्रदेश के इन जिलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, अधिकारियों ने फरियादियों की सुनी समस्याएं (Photo- Social Media)
Gonda News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आदेशानुसार प्रदेश के जनपदों में प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिले के अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनकी समस्याओं का निस्तारण के निर्देश दिए। इसी क्रम में जनपद गोंडा के डीएम व एसपी ने तहसील मनकापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याएं, फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समय से करें निस्तारित करने का अधिकारियो को दिया निर्देश।
शनिवार को शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से शनिवार को जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील मनकापुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का डीएम नेहा शर्मा ने अध्यक्षता किया।इस दौरान आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान तहसील मनकापुर में कुल 115 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 04 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें।
शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान
तहसील मनकापुर में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में वहां पर उपस्थित सभी विभाग के विभागीय अधिकारियों एवं आम जनमानस को एसीएमओ डॉक्टर सीके वर्मा ने जानकारी दी, तथा संचारी रोग अभियान के दौरान समय-समय पर किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं इस बीमारी से बचाव के संबंध में बिंदुवार सभी लोगों को जानकारी दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान 1 अप्रैल, से 30 अप्रैल, तक चलाया जाएगा इस अभियान के दौरान जनपद में सभी ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों में साफ सफाई के विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
तहसील मनकापुर में संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं अन्य लोगों को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा जनपद में खाद्य सुरक्षा के संबंध में चलाए जा रहे अभियान एवं की गई छापेमारी के संबंध में जानकारी दी, तथा उन्होंने वहां पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं अन्य लोगों से यह भी अपील किया कि जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग से संबंधित यदि कहीं कोई गलत करते हुए दिखाई देता है तो उसकी जानकारी तुरंत जनपद मुख्यालय पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी जरूर दें, ताकि जनपद में खाद्य सुरक्षा के संबंध में गलत मिलावटी करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा सके।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी मनकापुर अवनीश त्रिपाठी, तहसीलदार मनकापुर सत्यपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला कृषि अधिकारी, एक्सईएएन ग्रामीण अभियंता विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राधेश्याम मिश्र, गोंडा
Chandauli News: तहसील दिवस पर जिले में कहीं DM तो कहीं SDM ने सुनी फरियाद
जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार चकिया में आयोजित हुआ।इस दौरान 61 प्रार्थना पत्र मे 5 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया।
सभागार में जैसे ही केराडीह गांव निवासी 25 वर्षीय दिव्यांग बिंदु को लेकर पिता गुरु चंद चौहान व मां सविता देवी पहुंची।तब दंपति ने कहा कि साहब,पुत्री बिंदु को दिव्यांग पेंशन मिलता था लेकिन दोनों आंखें की पुतली नहीं खुलने के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। वर्ष 2021 से पेंशन बंद हो गया है। पुत्री के पेंशन के खातिर तीसरी बार जिला स्तरीय दिवस में आया हूं।मामले को लेकर गंभीर हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर निर्देश दिया कि जो भी हो जैसे भी हो पात्र दिव्यांग को पेंशन मिलना चाहिए इसके अलावा दिवस में सिंचाई विभाग व बंधी डिवीजन के अधिकारी कार्यालय व आवास में नहीं रहने का मुद्दा किसान नेता वीरेंद्र पाल,धीरेंद्र श्रीवास्तव ने उठाया।
इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों के आवासीय सुविधा के बाद भी अधिकारी नहीं रह रहे हैं।इस पर उन्होंने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश उप जिलाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में मौजूद सभी अधिकारियों को संबंधित प्रार्थना पत्रों का समय रहते गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस के अन्त में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया कि शिकायत प्राप्त होने पर मौके पर जरूर पहुंचे उनसे बात कर उनको संतुष्ट करे।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी, पीडी डीआरडीए, क्षेत्राधिकारी, डीसी मनरेगा, उप कृषि निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
नौगढ़ में SDM ने वन क्षेत्राधिकारी व सीडीपीओ को लगाई फटकार जो क्षेत्र में बन गया चर्चा का विषय
तहसील सभागार परिसर में उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा की अध्यक्षता में फरियादियों की फरियाद सुनी गई।इस दौरान उनके तेवर काफी तीखी दिखी।उन्होंने जन समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई।वहीं जंगलो में बढ़ रहे अतिक्रमण,कटान की शिकायत पर एसडीएम ने वन क्षेत्राधिकारी को कड़ी फटकार लगाई।
समाधान दिवस पर लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि नौगढ़ ब्लाक में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तीन माह का राशन उठाया मगर वितरण नहीं किया गया।आंगनबाड़ी भर्ती में भी गड़बड़ी की शिकायत हुई ।इस पर एसडीएम दिव्या ओझा ने सीडीपीओ को कड़ी फटकार लगाई।और कहा कि प्रकरण की जांच कर अविलंब नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित कराने और वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया।इस दौरान 82 फरियादियों ने अपनी फरियाद लगाई।इनमें पांच शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।इस दौरान मौके पर अधिकांश तहसीलस्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सुनील कुमार, चंदौली
Banda News: जनमानस की मूल भूत जनसमस्याओं के समाधान हेतु अंतिम दम तक लड़ता रहूंगा पीसी पटेल जनसेवक
पूरा मामला बांदा जनपद की तहसील बबेरू का जहां उत्तर प्रदेश सरकार जनता जनार्दन की समस्याओं के जमीनी निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस पर हर विभाग के अधिकारियों को सख़्त निर्देशित कर तहसीलों में उपस्थित होने के लिए बाध्य किए हैं ताकि जनता की समस्याओं का समाधान हो सके।
उसी कड़ी पर आज 5.4.2025 शनिवार को जनता जनार्दन के परम हितैषी सक्रिय समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने बताया कि बबेरू तहसील अंतर्गत दर्जनों गांवों में सैकड़ों अन्ना जानवरों को संरक्षित करवाने हेतु कठोर परिश्रम भूख हड़ताल आमरण अनशन करने बाद आश्वासन पर भी अधिकारी हीला हवाली कर रहे हैं जिससे जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर लोगों का भरोसा उठ सकता है।
लेकिन निर्माणाधीन गौशाला को शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए जरिए मोबाईल फोन से जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी महोदया से वार्ता की गई साथ ही सम्पूर्ण समाधान दिवस बबेरू तहसील पहुंच कर ग्राम प्रधान मिलाथू एवं किसानों ने अधिकारियों को लिखित पत्र देकर गौ वंशों को संरक्षित करवाने का निवेदन किया ग्राम पल्हरी में 6 माह से बिजली की गम्भीर समस्या बनी है।
मिलाथू पल्हरी बाईपास दशकों से निर्माण की राह देख रहा है ग्राम पारा बिहारी से कछिया संपर्क मार्ग निर्माण कार्य बबेरू तहसील के अनेकों गांवो में जल जीवन मिशन द्वारा खोदे गए मार्गों को दुरुस्तीकरण एवं हर घर जल पहुंचाने हेतु लिखित पत्र नई ग्राम बड़ागांव में दुनिया दलित बस्ती में विद्युति करण कराने के लिए जोर दिया।
अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने सम्बंधित कर्मचारी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही गौ संरक्षण करवाते हुए उनके भरण पोषण की व्यवस्था की जाए अन्यथा जिला प्रशासन की तरफ से कठोर कार्रवाई की जाएगी समाजसेवी के अस्वस्थ होने के बावजूद जनहित के कार्यों में सहयोगी बनने के लिए समाजसेवी पीसी पटेल का हौसला बढ़ाया तथा गौ वंशों को संरक्षण के साथ साथ उनके दूध गोबर मूत्र को संग्रहित करने की प्रेरणा दी उपस्थित कर्मचारी अधिकारियों ने समयबद्ध तरीके से स्थलीय निरीक्षण सत्यापन कर समाधान हेतु भरोसा दिया इस मौके पर समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक, कमलाकांत द्विवेदी, राघवेन्द्र सिंह, रामनरेश पटेल, बच्ची, जितेन्द्र कुमार, देवनारायण सिंह, लालाराम, बृजकिशोर, अनिरुद्ध राजपूत, अमर सिंह, छोटा भाई, धीरेंद्र सिंह पटेल, ज्ञान चंद्र सिंह, जीतू पटेल, राधेश्याम यादव, रमेश वर्मा, वीरेन्द्र सिंह पटेल, राजकिशोर, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट- रविन्द्र सिंह, बाँदा
Azamgarh News: संपूर्ण समाधान दिवस पर आए प्रार्थना पत्र का निस्तारण न होने पर लापरवाही क्षम्य नही होगी: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल
Azamgarh News: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना की अध्यक्षता में तहसील सगड़ी के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर कुल 118 मामले आये, जिसमे से 10 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 108 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के 91 एवं अन्य के 27 मामले शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्याओं का वास्तविक निस्तारण कर दें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, सीएमओ डॉ0 अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी सगड़ी श्री पंकज दीक्षित, तहसीलदार सगड़ी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
तहसील लालगंज में उपजिलाधिकारी लालगंज श्याम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। कुल 30 मामले आए, जिसमें तीन का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान नवागत तहसीलदार अंजू यादव,बीडीओ आलोक कुमार सिंह,एडीओ पंचायत ओपी सिंह,पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट - श्रवणकुमार /आजमगढ़
Shravasti news: राजस्व वादों के निस्तारण में श्रावस्ती एक बार फिर से शीर्ष पर :डीएम
Shravasti news: सूबे के सबसे छोटे जिले में समस्याओं और जन शिकायतों का अंबार भले ही हो, लेकिन जिले का प्रशासनिक अमला इन शिकायतों के निस्तारण में जरा सी भी कोताही नहीं बरतता है। यही वजह कि शासन द्वारा प्रतिमाह जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आधार पर जनपदों की रैंकिंग जारी की गई जिसमें उत्तर प्रदेश भर में श्रावस्ती को राजस्व वादों के निस्तारण मामले में एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। श्रावस्ती को राजस्व के निस्तारण में अधिकारियों और कर्मचारियों की सक्रियता ने जिले के बाशिंदों को भी नवरात्र में शुभकामनाओं की खुशियां दी हैं।
डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि राजस्व वादों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इस सम्बन्ध में शासन द्वारा राजस्य वादों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की निरन्तर समीक्षा की जा रही है। राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबन्धन प्रणाली (आरसीसीएमएस ) पोर्टल पर मासान्तः मार्च, 2025 की रिपोर्ट की समीक्षा के उपरान्त मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 04-अप्रैल 2025 को विभिन्न धारावार टॉप-10 जनपदों की प्रदेश स्तरीय रैंक जारी की गयी है। जिसमें जनपद श्रावस्ती को कई धाराओं के निस्तारण में पुनः शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रदेशस्तरीय जारी रैंक के अनुसार धारा-116 उ०प्र० राजस्व संहिता के वादों (निजी भूमियों के आपसी बंटवारे का वाद) में माहः मार्च 2025 में कुल लम्बित विचाराधीन वादों की संख्या के सापेक्ष कम वाद लम्बित होने के कारण टॉप-10 जनपदों की सूची में जनपद श्रावस्ती को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। तथा धारा-24 उ0प्र0 राजस्व संहिता के वादों (निजी भूमि की पैमाइश) में माहः मार्च 2025 में कुल लम्बित विचाराधीन वादों की संख्या के सापेक्ष कम वाद लम्बित होने के कारण टॉप-10 जनपदों की सूची में जनपद श्रावस्ती को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।इसी प्रकार धारा-67 उ०प्र० राजस्व संहिता के वादों (सार्वजनिक/ग्राम समाज भूमि से बेदखली के वाद) में माहः मार्च 2025 में कुल लम्बित विचाराधीन वादों की संख्या के सापेक्ष कम वाद लम्बित होने के कारण टॉप-10 जनपदों की सूची में जनपद श्रावस्ती को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है।
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा राजस्व वादों के निस्तारण की प्रतिदिन समीक्षा करते हुए समस्त राजस्व पीठासीन अधिकारीगण को शासन के निर्देशानुसार अभियान चलाकर गुणदोष के आधार पर वादों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं एवं समस्त राजस्व पीठासीन अधिकारीगण द्वारा निर्देशानुसार नियमित रूप से वादों का गुणदोष के आधार पर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है, जिसके कारण राजस्व वादों के निस्तारण में प्रगति परिलक्षित हुई है।
रिपोर्ट- राधेश्याम मिश्र, श्रावस्ती