बदायूं: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 28 सीटों के लिए गुरुवार को चुनाव होना है। इस बीच बदायूं में सपा प्रत्याशी बनवारी सिंह यादव पर गंभीर आरोप लगा है कि उन्होंने 400 वोटर्स को रामपुर आंवला स्थित एक फॉर्म हाउस में बंधक बना लिया है।
वीडियो वायरल
-एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि फार्म हाउस पर ताला लगा हुआ है।
-अंदर से दो पुलिस कर्मी साफ कहते हैं कि यहां 400 वोटर बंद हैं।
-ये कल कल होने वाले चुनाव में सपा के बनवारी सिंह के पक्ष मे मतदान करेंगे।
-यहां उन्हें जबरन बंद किया हुआ है।
दोनों पुलिसकर्मी सस्पेंड
-वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी सौमित्र यादव ने कांस्टेबल संदीप सिंह और लायक सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
चुनाव की तैयारी पूरी
-यूपी के चीफ इलेक्शन ऑफिसर अरुण सिंघल ने बताया कि कुल 105 उम्मीदवार मैदान में हैं।
-करीब एक लाख मतदाता कुल 729 मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।
-संवेदनशील क्षेत्रों में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल और अन्य स्थानों पर पीएसी और अन्य सशस्त्र बल तैनात है।
-चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर रखने के लिए सभी 28 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
-धन-बल के प्रयोग को रोकने के लिए आयोग ने 11 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए हैं।
इन सीटों पर चुने गए निर्विरोध
स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 35 सीटों में से सीतापुर, लखनउ-उन्नाव, प्रतापगढ, बांदा-हमीरपुर, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद तथा मथुरा-एटा-मैनपुरी समेत सात सीटों पर सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी निर्विरोध जीत चुके हैं।