UP Politics: सपा का जातीय जनगणना की ब्लाक स्तरीय संगोष्ठि का दूसरा दिन, राजपाल कश्यप ने ये कहा
UP Politics: डॉ० राजपाल कश्यप ने कहा कि हमारी मांग है जब केंद्र सरकार द्वारा 31 बिंदुओं पर जनगणना का कार्य किया जा रहा है जिसमें मकान, गाड़ी, हैंडपंप, बिजली, पशु, पेड़, सहित 31 बिंदुओं पर जानकारी मांगी जा रही है तो उसी में एक बिंदु और जोड़कर जाति भी पूछ ली जाए।
UP Politics: समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेशव्यापी ब्लाक स्तरीय जातीय जनगणना को लेकर आयोजित संगोष्ठि के दूसरे दिन आज प्रातः 11ः00 बजे हरहुआ, पिण्डरा, चोलापुर व चिरईगांव ब्लॉक की जातीय जनगणना संगोष्ठी बैठक व्यास बाग, हनुमान मंदिर, भेलखा, तरना वाराणसी में संपन्न हुई। संगोष्ठी बैठक में भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
31 बिन्दुओं पर जनगणना की जा रही है, उसमे एक बिन्दु और जोड़ जाति भी पूछा जा सकता है-राजपाल कश्यप
संगोष्ठी बैठक को संबोधित करते हुए जातीय जनगणना संगोष्ठी के प्रभारी डॉ० राजपाल कश्यप ने कहा कि हमारी मांग है जब केंद्र सरकार द्वारा 31 बिंदुओं पर जनगणना का कार्य किया जा रहा है जिसमें मकान, गाड़ी, हैंडपंप, बिजली, पशु, पेड़, सहित 31 बिंदुओं पर जानकारी मांगी जा रही है तो उसी में एक बिंदु और जोड़कर जाति भी पूछ ली जाए। जिससे जनगणना के साथ-साथ जातीय जनगणना भी हो जाए। भाजपा सरकार जातीय जनगणना कराने से इसलिए भाग रही है क्योंकि जाति को जाति से लड़ा कर, धर्म को धर्म से लड़ा कर राजनीति करना और वोट लेना चाहती है।
उपस्थित सभी लोगों ने जातीय जनगणना का समर्थन किया
महानगर नगरीय क्षेत्र का जातीय जनगणना संगोष्ठी का कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे से शास्त्री घाट, वरुणा पुल, कचहरी पर संपन्न हुआ। जिसमें महानगर के 100 वार्डों से पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। उपस्थित लोगों ने दोनों हाथ उठाकर जातीय जनगणना का समर्थन किया। इसके लिए किसी भी प्रकार के आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का वादा किया।
कार्यक्रम में ये मौजूद रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा व संचालन महानगर महासचिव जितेंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रत्याशी लोकसभा वाराणसी शालिनी यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दक्षिणी किशन दिक्षित, अतहर जमाल लारी, पूर्व प्रत्याशी कैंट विधानसभा पूजा यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, डॉक्टर मोहम्मद आलम, अजय चौधरी, शमीम अंसारी व दिलीप कश्यप आदि लोगों ने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वंशराज पटेल प्रधान व संचालन जिला उपाध्यक्ष विवेक यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी, पूर्व प्रत्याशी शिवपुर विधानसभा आनंद मोहन गुड्डू यादव, जिला महासचिव आनंद मौर्य, वरिष्ठ नेता प्रदीप कुमार मौर्य, मोदी यादव, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, निवर्तमान जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ओपी पटेल, लालमन यादव प्रधान और हीरालाल मौर्य आदि लोगो ने विचार व्यक्त किया।