आजम के समर्थन में सपा की साइकिल रैली, BJP नेता आकाश सक्सेना के विरुद्ध नारेबाज़ी
रामपुर में समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। जिसमें भाजपा नेता आकाश सक्सेना के विरुद्ध सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाज़ी की गई।
रामपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। जिसमें सपा साइकिल रैली दौरान रामपुर बॉर्डर पर भाजपा नेता आकाश सक्सेना के विरुद्ध सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाज़ी की गई।
आजम खान के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
बता दें कि आजम खान के समर्थन में निकाली गई साइकिल रैली में भाजपा नेता आकाश सक्सेना के विरुद्ध सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए और तख्तियों पर लिखा "आजम खान पर झूठे मुकदमे लिखवाने वाले आकाश सक्सैना के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही हों"
नारेबाजी,पोस्टर, बैनर लगाना आजम की ओछी मानसिकता-आकाश सक्सेना
इस घटना पर भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने कहा की "मेरे संज्ञान में आज आया है कि मोहम्मद आजम खान के समर्थन में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद रामपुर एवं शहर के कार्यकर्ताओं के द्वारा निकाली गई, साइकिल रैली के दौरान जनपद के बाहर अलग-अलग हिस्सों में मेरे विरुद्ध जमकर नारेबाजी एवं मेरे विरुद्ध पोस्टर बैनर लागये गये हैं जिस पर लिखा गया मैं "आजम खान के विरुद्ध झूठे मुकदमे दर्ज कराने वाले आकाश सक्सेना के विरुद्ध कार्यवाही हो"
ये भी देखें: भारत ने बनाया रिकॉर्ड: वैक्सीनेशन में सबसे आगे, एक दिन में लाखों का हुआ टीकाकरण
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Video-2021-03-13-at-4.41.45-PM.mp4"][/video]
मेरी राष्ट्र द्रोहियों के विरुद्ध लड़ाई जारी रहेगी-आकाश सक्सेना
उन्होंने कहा कि मेरे विरुद्ध नारेबाजी करवाना पोस्टर बैनर लगवाना आजम की ओछी मानसिकता का प्रतीक है। मैं सत्य की लड़ाई लड़ रहा हूं, उसी का नतीजा है कि आजम आज एक वर्ष से जेल में है और भगवान के आशीर्वाद से उसको अपने किए की सजा भी जल्द मिलेगी । मेरी राष्ट्र द्रोहियों के विरुद्ध लड़ाई जारी रहेगी ।
ये भी देखें: सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक: फीचर और लुक्स में दे रही मात, जल्दी बुक करें आप भी
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।