Sanjay Singh AAP: संजय सिंह का मोदी-योगी पर हमला, बोले- इनके फरमान से नहीं, देश संव‍िधान से चलेगा"

Sanjay Singh AAP: आप के प्रदेश प्रभारी ने अपने संबोधन में भाजपा पर देश को तोड़ने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा क‍ि "देश सरदार वल्‍लभ भाई पटेल के व‍िचारों से चलेगा।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-11-07 19:12 IST

संजय सिंह की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Sanjay Singh AAP: "सरदार वल्‍लभ भाई पटेल के व्‍यक्तित्‍व से हमें एक चीज सीखनी चाह‍िए क‍ि ह‍िंदुस्‍तान को जो बांटने की कोश‍िश करेगा, ह‍िंदुस्‍तान में जो नफरत फैलाने की जो कोश‍िश करेगा, ह‍िंदुस्‍तान को जात‍ि और धर्म के नाम पर जो तोड़ने की कोशिश करेगा, हम सब एकजुट होकर उससे लड़ने का काम करेंगे। यह देश न मोदी (PM Narendra Modi) के फरमान से चलेगा न योगी (CM Yogi Adityanath Today News) के फरमान से, देश बाबा साहेब के संव‍िधान से चलेगा।" ये बातें आप सांसद संजय सिंह (aam aadmi party sansad sanjay singh) ने रव‍िवार को प्रयागराज में सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की प्रत‍िमा का अनावरण करते हुए कहीं।

संजय सिंह की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

देश सरदार पटेल के विचारों से चलेगा

AAP Sansad Sanjay Singh - आप (AAP) के प्रदेश प्रभारी ने अपने संबोधन में भाजपा (BJP) पर देश को तोड़ने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा क‍ि "देश सरदार वल्‍लभ भाई पटेल के व‍िचारों से चलेगा। वो व‍िचार है अखंड भारत। इसमें ह‍िदू , मुस्लिम, दल‍ित, सवर्ण, बौद्ध, इसाई, आद‍िवासी सभी हैं। हम एक सौ तीस करोड हिंदुस्तानियों का देश चाहते हैं।" संजय स‍िंह ने कहा क‍ि जात‍ि व‍िशेष को मंद‍िर में प्रवेश से रोकने जैसी व‍िचारधारा से देश क्‍या धर्म भी आगे नहीं बढ़ेगा। धर्म को आगे बढ़ाना है तो समावेशी होकर चलना पड़ेगा।

सरकार तत्‍काल माने व‍िधायक राकेश प्रताप स‍िंह की मांगें 

आप सांसद संजय स‍िंह (AAP Sansad Sanjay Singh Statement Today) ने सड़क न‍िर्माण की मांग को लेकर अनशन करने वाले व‍िधायक से अस्‍पताल जाकर मुलाकात की। अस्‍पताल में भर्ती व‍िधायक से हुई मुलाकात के बाद उन्‍होंने ट्वीट क‍िया। उन्होंने प्रदेश सरकार को तानाशाह कहते हुए कहा क‍ि "एक विधायक को अपने इलाक़े में सड़क बनवाने की माँग को लेकर अनशन करने की भी इजाज़त नहीं। जानवरों की तरह हाथ बांधकर एमएलए राकेश प्रताप सिंह को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। आज राकेश प्रताप सिंह से अस्पताल जाकर मुलाक़ात की सरकार तुरंत मांगे माने।"

साढ़े चार वर्षों तक कहां थे?

पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह के मुद्दे पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि साढ़े चार वर्षों तक ये लोग कहाँ थे? दिनेश शर्मा ने कहा कि साढ़े चार वर्षों तक विपक्ष के लोग आराम से बैठे थे। कोरोना काल में भी ये लोग किसी दुखित व्यक्ति के आस-पास नहीं नज़र आए। आज ऐसे लोग अपने क्षेत्र में नहीं जा पा रहें। इसलिए, नया मुद्दा तराश रहें।

Tags:    

Similar News