Sant Kabir Nagar News: डिलीवरी बॉय से लूट की घटना का खुलाशा, तीनों आरोपी गिरफ्तार

Sant Kabir Nagar News: बंजरिया पठान के पास मोटरसाइकिल पर सवार 03 अज्ञात लोगों द्वारा गाली गलौज करने लगे तथा 2300 रु0 नकद, आधार कार्ड, 12 पार्सल जिसमें 02 एण्ड्रायड मोबाईल थी छीनकर फरार हो गए थे।

Report :  Amit Pandey
Update:2023-09-12 21:30 IST

Sant Kabir Nagar Police revealed the incident of robbery of delivery boy

Sant Kabir Nagar News: संतकबीर नगर की बखिरा पुलिस नें 12 घंटे के अंदर एक कंपनी के डिलीवरी बॉय से लूट के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट की घटना में शामिल तीनों आरोपियों गिरफ्तार कर सारा सामान बरामद कर लिया है। इस घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित विष्णु प्रसाद पुत्र जग्गल प्रसाद जो निवासी मिश्रौलिया है। वह अमेजन कम्पनी के डिलीवरी पार्सल करने निकला था, कि बीती रात को बंजरिया पठान के पास मोटरसाइकिल पर सवार 03 अज्ञात लोगों द्वारा गाली गलौज करने लगे तथा 2300 रु0 नकद, आधार कार्ड, 12 पार्सल जिसमें 02 एण्ड्रायड मोबाईल थी छीनकर फरार हो गए थे। मामले में तत्काल मुकदमा पंजीकृत करते हुए तत्काल मौके का मुआयना करते हुए घटना के अनावरण करने के लिए कई टीम लगाई गई थी।

बखिरा थानाध्यक्ष श्याम मोहन की टीम ने 12 घंटे के अंदर ही इस घटना का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने सराहना भी की है। इस घटना में जिले के गोनहा पुल के पास से लूट की घटना को अंजाम देने वाले राहुल निषाद पुत्र पप्पू, सुनील निषाद पुत्र रामप्रकाश, रिंकू निषाद पुत्र लालमोहन को लूट के 02 अदद मोबाइल एवं साड़ी, जूता, बनियान समेत अनेक सामान सहित 2300 रूपये नगद बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रात को घर से फावड़ा, डंडा के साथ मछली मारने के लिए प्लेटिना मोटर साइकिल निकलें थे। उसी समय गांव से बाहर कौडिया के तरफ जाने वाली सड़क पर रूककर यह लूट करने की योजना बनाया, जिसमें एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल कौडिया की तरफ से लेकर आता हुआ दिखाई दिया तो हम लोग उसके साइड में मोटर साइकिल रोककर उसकी जेब से दो मोबाइल और उसका एक आधार कार्ड तथा 2300 रूपये नगद और उसके मोटर साईकिल पर पीछे बंधे प्लास्टिक के बोरे में रखा पार्सल माल को मार–पीट करके छीनकर वहां भाग निकलें।

Tags:    

Similar News