Sant Kabir Nagar: सब्जी बेचने वाले का बेटे ने किया कमाल, जेईई मेन 2025 में 98.295 पाकर पिता का नाम किया रोशन

Sant Kabir Nagar: पिता रामरूप चौरसिया ने अपनी कड़ी मेहनत करके सब्जी बेचकर अपने बेटे को पढ़ाया। बेटे की सफ़लता पर पिता पूरी तरीके से प्रसन्न दिख रहे है पिता के सपनों को पूरा करने पर पूरा परिवार झूम खुशी से झूम उठा है।;

Report :  Amit Pandey
Update:2025-02-16 18:12 IST

सब्जी बेचने वाले का बेटे ने जेईई मेन 2025 में 98.295 पाकर पिता का नाम किया रोशन (Photo- Social Media)

Sant Kabir Nagar: जेईई मेन 2025 में संतकबीरनगर के रहने वाले अंकित चौरसिया ने कमाल किया है। एक सब्जी बेचने वाला के बेटे अंकित ने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से जेईई मेन में 98.295 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। उनका सपना आईआईटी से बीटेक करने का है।

पिता रामरूप चौरसिया ने अपनी कड़ी मेहनत करके सब्जी बेचकर अपने बेटे को पढ़ाया। बेटे की सफ़लता पर पिता पूरी तरीके से प्रसन्न दिख रहे है पिता के सपनों को पूरा करने पर पूरा परिवार झूम खुशी से झूम उठा है। अंकित ने अपनी बचपन की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में की है।

अंकित चौरसिया ने JEE में 98.295 पर्सेंटाइल स्कोर किया

अंकित ने बताया कि हमारा सपना IIT से बीटेक करने का है। जेईई मेन 2025 की सेशन-1 परीक्षा में उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के एक छोटे से गांव नगवां के रहने वाले अंकित ने भी 98.295 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। संत कबीर नगर जिले के सुदूरवर्ती गांव नगवाँ के रहने वाले अंकित के पिता सब्जी बेचते हैं। उनके पिता ने गरीबी के बावजूद बेटे को पढ़ाने से कभी पीछे नहीं हटे।जेईई मेन में शानदार स्कोर हासिल करने वाले अंकित ने ने 10वीं तक की पढ़ाई गांव के पास सरस्वती शिशु मंदिर खलीलाबाद स्कूल से की है। अब उनका सपना इंजीनियर बनने का है।

अंकित के पास कोचिंग करने का नहीं था पैसा

अंकित के पिता के मित्र राम रेखा गुप्ता ने बताया कि वह प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकता था। परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी थी कि कोटा में कोचिंग क्लास ज्वाइन करना भी दूर का सपना था। अंकित ने खलीलाबाद के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में पढ़ाई की और जेईई की तैयारी के लिए ऑनलाइन सोर्स से मदद ली। अंकित ने साबित कर दिया कि लगन और कड़ी मेहनत से कामयाबी हासिल की जा सकती है।

Tags:    

Similar News