Sant Kabir Nagar News: 113 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा शुरू, सीसीटीवी की जद में सभी केंद्र
Sant Kabir Nagar News: इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 55 हजार 388 परीक्षार्थी दो पालियों में परीक्षा दे रहे हैं। इनमें से 28138 परीक्षार्थी हाई स्कूल जब कि 27250 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए।;
113 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा शुरू (photo: social media )
Sant Kabir Nagar News: यूपी संतकबीरनगर जिले में 113 केंद्रों पर आज से शुरू हो गई बोर्ड परीक्षा को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई जा रही है। परीक्षा आज से 12 मार्च तक सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराई जाएगी। बोर्ड परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए डीआईओएस कार्यालय में मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है।
इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 55 हजार 388 परीक्षार्थी दो पालियों में परीक्षा दे रहे हैं। इनमें से 28138 परीक्षार्थी हाई स्कूल जब कि 27250 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन और सुचिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 113 केंद्र व्यवस्थापक, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 3 जोनल मजिस्ट्रेट और परीक्षा केंद्रों पर 113 स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 2256 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों की जांच के लिए 6 सचल दल बनाया गया है। गड़बड़ी मिलने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
कंट्रोल रूम से की जा रही निगरानी
आज से 113 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा शांति व्यवस्था के साथ चल रही ह। सभी केंद्रों में सीसीटीवी लगाया गया है, जिसकी निगरानी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यलय से निगरानी की जा रही है, साथ ही साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट हर केंद्रों का निरीक्षण कर रहे है ताकि नकलविहीन परीक्षा हो सके।