वाराणसी: कहते हैं काशी के कण-कण में भगवान भोलेनाथ का वास होता है। सावन का महीना जिस पवित्र महीने में दूर दराज से लोग काशी आकर महादेव को जल अर्पण करते है। ऐसे में शहर के लंका पुलिस थाने में रखे शिवलिंगों की विशेष पूजा हो रही है। श्री विद्या मठ के बटुक रोजाना सुबह-शाम थाने में रखे शिवलिंगों की आरती करने के साथ पूजा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी के नई गवर्नर आनंदीबेन के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे सीएम योगी समेत कई मंत्री
काशी कॉरिडोर से निकले शिवलिंग
ये शिवलिंग बीते कुछ महीने पहले वाराणसी के सामने घाट इलाके के रोहित नगर में मिले थे। जिसके लिए ये दावा किया जा रहा था कि पीएम में ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण में मंदिरों को तोड़ने का मलबा फेंका गया। बाद में इन शिवलिंग को थाने में सुरक्षित रख दिया गया।
यह भी पढ़ें: मनकामेश्वर मंदिर से सावन के दूसरे सोमवार की देखें कुछ खास तस्वीरें
कोर्ट में विचाराधीन है मामला
फिलहाल ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है। अब पुलिस को न्यायालय के आदेश का इंतजार है और जैसा न्यायालय आदेश देगा वैसी कारवाई की जाएगी।इस मामले में पुलिस ने पहले ही दावा कर चुकी है की रोहित नगर में मिले शिवलिंग काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का नही बल्कि दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के एक मकान का है। जिसे ठेके पर तोड़ने का काम मिलने पर मजदूरों ने वहां रखे खंडित शिवलिंग भी मलबे में रख दिए थे।
यह भी पढ़ें: आज होगा येदियुरप्पा की किस्मत का फैसला, विधानसभा मेें साबित करना होगा बहुमत