VIDEO: ATM में लगी भीषण आग, बिल्डिंग में था बैंक और हॉस्पिटल

Update: 2016-05-02 05:20 GMT

कानपुर: बर्रा थानाक्षेत्र के सचान चौराहे पर एक एटीएम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और आग बिल्डिंग में फैलने लगी। इससे हड़कंप मच गया क्योंकि इसी बिल्डिंग में एक निजी हॉस्पिटल, पीएनबी बैंक और कई मेडिकल स्टोर भी हैं। फिलहाल आग पर काबू कर लिया गया है। इस हादसे में 1,29,300 रुपए जलकर राख हो गए।

Full View

यह भी पढ़ें...VIDEO: SBI के ATM में लगी आग, 20 लाख का कैश जलकर खाक

क्‍या है मामला

-आग की दहशत के चलते हॉस्पिटल में मौजूद मरीज और तीमारदार हॉस्पिटल छोड़कर भाग खड़े हुए।

-घटनास्थल के पास एक पेट्रोल पंप था जिससे लोगों में दहशत और बढ़ गई।

-रात के वक्त पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मियो ने घटना की जानकारी दमकल विभाग और पुलिस को दी।

-मौके पर कई दमकल की गाड़िया व पुलिस पहुंची और मशक्कत कर आग पर काबू पाया ।

-फिलहाल ATM में कितने रुपए थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है

बैंक मैनेजर दिवाकर सिंह के मुताबिक

-भीषण आग की वजह से अभी तक बैंक व एटीएम नहीं खोला जा सका है।

-बैंक में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन एटीएम -जलकर बर्बाद हो गया है।

-उन्होंने बताया कि एटीएम में कुल 1,29,300 रुपए थे जो जलकर राख हो गए।

Tags:    

Similar News