उत्तर प्रदेश में बढ़ी उमस के चलते जिलाधिकारी ने दिए 21 मई से स्कूल बंद करने के आदेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से उमस कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। हालांकि 17 मई को तेज हवाओं और हलकी बारिश ने मौसम को कुछ खुशनुमा बनाया जरूर, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो अभी गर्मी में और इजाफा होने वाला है। जिसके चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 21 मई से सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
गर्मी की वजह से लखनऊ में कक्षा नर्सरी से 10वीं तक के स्कूलों को 21 मई से बंद रखने का फैसला किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 18 को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
लखनऊ के अतिरिक्त गुरुवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस, कानुपर का 25 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 25.3 डिग्री सेल्सियस और इलाहाबाद का 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन सब आकड़ों को देखते हुए जिलाधिकारी ने बच्चों के स्कूल बंद कर दिए हैं। बढ़ती गर्मी की वजह से यह आदेश जारी किया गया है।