दरगाह जा रहे थे जायरीन, ट्राली पलटने से बच्ची के कटे दोनों हाथ,40 घायल

Update: 2016-06-04 11:05 GMT

बहराइच: बहराइच-नानपारा मार्ग पर जायरीनों से भरी टैक्टर-ट्राली रिषी भूमि मोहल्ला के शिव राइस मिल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें ट्राली पर बैठे जायरीन भी इसके नीचे आ गए। इस दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों समेत करीब 40 लोग घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।

दुर्घटना में घायल लोग

दुर्घटना मे घायल हसीब पुत्र जाबिर(10), फैसल (06माह), शमीरूल (14) और सकीना(12) पुत्री कय्यूम, शाहीन(16) पुत्री अरमान, रजिया (18 ) पुत्री युनुस, साजिया (15) पुत्री बरसाती, तब्बसुम (08) पुत्री गुड्डू, नगमा (09 माह) पुत्री कलीम, मुन्नी (30) पुत्री गफ्फार खां, नौसर (10) पुत्र सिराजुद्दीन, समीर (08 माह ) पुत्र जवाहर, अफसाना (16) पुत्री जलील, फैजान (5) पुत्र बच्छन को सीएचसी रिसिया ले जाया गया।

इस दुर्घटना में बच्ची ने गंवाए अपने दोनों हाथ

-गंभीर रुप से घायल मरीजो को देखते हुए डॉकटर्स ने उन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में 21 मरीज घटना स्थल और सीएचसी से लाए गए हैं।

-जिसमें दो की हालत को काफी नाजुक देखते हुए यहां के डॉकटर्स ने इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया।

-जबकि कई की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है।

-इस हादसे में एक बच्ची के दोनों हाथ भी कट गए।

Tags:    

Similar News