SC के आदेश के बावजूद जारी है तीन तालक- शाइस्ता अंबर

तीन तलाक को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद मुस्लिम समाज में तलाक जारी है। उसको लेकर मुस्लिम मैरिज एक्ट पारित किए जाने और बलिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में मुस्लिम महिलाओं के नकाब उतरवाने पर कार्यवाही होनी चाहिए। ये कहना

Update:2017-11-25 14:41 IST

लखनऊ: तीन तलाक को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद मुस्लिम समाज में तलाक जारी है। उसको लेकर मुस्लिम मैरिज एक्ट पारित किए जाने और बलिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में मुस्लिम महिलाओं के नकाब उतरवाने पर कार्रवाई होनी चाहिए। ये कहना आल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर का।

PM मोदी कुपोषण को लेकर है चिंतित, निपटने के लिए की उच्चस्तरीय बैठक

- शनिवार 25 नवंबर को राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शाइस्ता अंबर ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को आज भी कोई आजादी नहीं।

- पीएम मोदी जब अरब देश में जाते हैं तो वहां मुस्लिम महिलाओं के साथ सेल्फी लेते हैं और यहां इनको खतरा है। ये क्या बात हुई।

- वक्फ की जमीन को तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं के कल्याण में लगाया जाना चाहिए।

- ऐसी कमिटी बनाई जानी चाहिए जिसके पास जकात के पैसो, माइनॉरिटी के बजट, वक्फ की संपत्ति का ब्यौरा हो। जिससे पीड़ित महिलाओं के लिए हॉस्पिटल, ट्रेनिंग सेंटर, स्कूल आदि खोले जा सके।

और क्या बोलीं शाइस्ता अंबर?

केंद्रीय और प्रांतीय हज कमेटियों द्वारा पुरुष हाजियों के लिए खादिमुल हज्जात की तरह मुस्लिम महिलाएं जो हज के लिए जा रही हो उनके लिए मुस्लिम महिला खादिमुल हुज्जात की नियुक्तियां हज कमेटियों द्वारा होनी चाहिए।

शाइस्ता अंबर आगे बोलीं कि सभी धर्मों की महिलाएं अपने बच्चों को देश के संस्कार दें. तभी यहां शान्ति और प्यार होगा ।

Tags:    

Similar News