Shamli News: साइकिल यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक
Shamli News: जब आदमी किसी जज्बे को ठान लेता है तो वह उसे पूरा ही करके छोड़ता है पर्यावरण संरक्षण को लेकर ऐसा ही जज्बा दिखाया है शामली के एक युवा ने।
Shamli News: जब आदमी किसी जज्बे को ठान लेता है तो वह उसे पूरा ही करके छोड़ता है पर्यावरण संरक्षण को लेकर ऐसा ही जज्बा धारण किया है। शामली जनपद के ग्राम व देव निवासी विकास कुमार ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा पर निकला है, आज उसका पड़ाव उसका गृह जनपद शामली है जहां उन्होंने अपनी यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताया है। दरअसल आपको बता दे शामली जनपद के बधेव गांव के रहने वाले विकास ने आठ नंबर जम्मू पोस्ट ऑफिस से यात्रा शुरू की थी यात्रा पूरी करने का लक्ष्य है 70 दिनों का है प्रतिदिन 130 से150 किलोमीटर का सफर कर विकास शामली पहुंचा। पूरी यात्रा करीब 4500 किलोमीटर से अधिक की है।
विकास का कहना है कि इस यात्रा में तीन अन्य लोग शामिल है, जिसमें दिल्ली रेड क्रॉस रोड के पास रहने वाला शहजाद और एक 60 वर्षीय महिला है। विकास कुमार ने बताया कि दिल्ली में एक संस्था है जहां पर विकास पढ़ाने का कार्य करता है विकास ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। क्योंकि जिस गति से वायुमंडल में ऑक्सीजन का लेवल कम होता जा रहा है, हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए यही संदेश लेकर के हम निकले हैं पूरी यात्रा का लक्ष्य 70 दिनों का रखा गया है उनके साथ जो 60 वर्षीय महिला है वह हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है विकास शामली जनपद के ग्राम बधैव का रहने वाला है कश्मीर से लेकर शामली तक कि उनकी यात्रा में किसी तरह की कोई समस्या में नहीं आई लोगों का भरपूर प्यार उन्हें मिल रहा है। विकास को उम्मीद है कि वह अपने उद्देश्य में सफल होंगे विकास ने यह भी बताया साइकिल यात्रा में इसलिए कर रहा हूं क्योंकि उसके पांच बेनिफिट है सबसे पहला मस्तिक ठीक रहता है आपकी बॉडी ठीक रहती है डीजल पेट्रोल नहीं पड़ता है इससे काफी फायदा होता है !