Shamli Road Accident: अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन की मौत, दो घायल
Shamli Road Accident: Shamli Road Accident: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रक में में टकरा गई। जिससे कार सवार 5 दोस्तों में से 3 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।;
Shamli Road Accident: शामली जनपद में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रक में में टकरा गई। जिससे कार सवार 5 दोस्तों में से 3 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। पांचों दोस्त कांधला कस्बे के निवासी है। सभी शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे। कैराना कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा गाँव के ये दर्दनाक हादसा हुआ है।
तेज रफ्तार अनियंत्रित कार एक डंपर में जा घुसी, जिससे कार सवार पांच युवकों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। युवकों को मेरठ के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सभी युवक एक शादी समारोह से अपने घर वापस लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। दरअसल, यह हादसा जनपद शामली की कैराना कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा गांव के पास हुआ यहां पर कांधला निवासी पांच दोस्त आदिल राणा, सोएब, सादिक राणा, समीर व समीर एक वैगनआर कार में सवार होकर कैराना कस्बे में एक शादी समारोह में गए थे अल सुबह जब यह शादी समारोह से वापस आ रहे थे तो इनकी तेज रफ्तार कार ऊंचा गांव के निकट पहुंची तो, सड़क किनारे खड़े एक डंपर में जा घुसी... टक्कर इतनी तेज थी कि डंपर से टकराते ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में कार सवार तीन दोस्त आदिल राणा, सोएब व सादिक राणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि समीर नाम के दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेजा। जबकि दोनों घायल यूको को गंभीर अवस्था में मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।