Shamli News: डीएम एसपी ने कांवड़ मार्ग का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
Shamli News: आगामी कावड़ यात्रा 2024 की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी शामली रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लालूखेड़ी जनपद शामली की सीमा से कलेक्ट्रेट से बलवा बाईपास मार्ग का निरीक्षण किया।
Shamli News: जनपद में आगामी कावड़ यात्रा 2024 की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी शामली रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लालूखेड़ी जनपद शामली की सीमा से कलेक्ट्रेट से बलवा बाईपास मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतज़ाम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम लालूखेड़ी शामली बुटराडा बॉर्डर से शिव मंदिर खैड़ी बैरागी, नगर पंचायत बनत, कलेक्ट्रेट चौराहा से बलवा बाईपास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा।
इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कांवड़ मार्ग में साफ़ सफाई, महिला एवं पुरुष शौचालय व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, कांवड़ शिविर, चिकित्सा शिविर, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे, वॉच टावर, स्वागत द्वार, बेरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, अस्थाई चौकी आदि सभी व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिए गए निर्देशों के अनुपालन में व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार कि कोई कमी ना रहे। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले विद्युत ट्रांसफार्मरों को कवर करने, मार्ग में पड़ने वाली विद्युत लाइनों के तारों को भी दुरुस्त करने के निर्देश के साथ ही कावड़ के दौरान विद्युत व्यवस्था निर्बाध रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा कांवड़ मार्ग में हाईवे पर जहां-जहां भी आवश्यक कार्य होने हैं। उसको तत्काल कराने हेतु एनएचएआई को निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि यदि कार्यों में लापरवाही पाई गई तो ऐसे ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
ये अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह, एडिशनल एसपी संतोष कुमार सिंह, एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया,खंड विकास अधिकारी शामली पुनीत कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, डीपीआरओ, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।