Shamli News: खेत में युवक की मिली अधजली लाश, शरीर पर थे गोलियों के निशान

Shamli News: ईख के खेत में बृहस्पतिवार की सुबह एक युवक का जलता हुआ शव मिला। खेत में कार्य करने गए किसानों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।;

Update:2025-03-27 11:17 IST

खेत में युवक की मिली अधजली लाश   (photo: social media )

Shamli News: शामली में एक गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई। आरोपियों ने युवक को पहले गोलियां मारी, उसके बाद जंगल में ले जाकर जलाने का प्रयास किया। मृतक युवक के शरीर पर तीन जगह गोलियों के निशान मिले हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किया लेकिन नहीं हो सकी। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया और जांच में जुट गई।

दरअसल, आपको बता दे कि यह घटना जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र की है। यहां पर क्षेत्र के कस्बा एलम निवासी अभिनव उर्फ निशु के ईख के खेत में बृहस्पतिवार की सुबह एक युवक का जलता हुआ शव मिला। खेत में कार्य करने गए किसानों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी।

तीन जगह गोलियों के निशान 

युवक के शरीर पर तीन जगह गोलियों के निशान भी मिले हैं, जिसमें एक गोली पैर में, दूसरी दिल पर और तीसरी सर में मारी गई थी। आशंका है कि हत्या करने के बाद आरोपियों ने हाइवे के किनारे शव को गन्ने के खेत में डाला और यहीं पर पेट्रोल डालकर जलाया, जिससे उसकी पहचान ना हो सके।

शव में हल्की सी आग लगी थी

जिस क्षेत्र में शव मिला है वह शामली और बागपत जनपद का बॉर्डर है। किसान नीरज भार्गव ने बताया कि जब सुबह वह खेत में कार्य करने के लिए पहुंचे तो शव में हल्की सी आग लगी थी और धुंआ उठ रहा था। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एक अज्ञात युवक का शव मिला है , गोलियों के निशान भी शरीर पर मिले हैं और इसे जलाने का प्रयास हुआ ह। शव को पोस्टमार्टम पर भेजा जा रहा है, शीघ्र ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News