Shamli News: दबंगों की धमकियों से डरकर पीड़ित परिवार का पलायन, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल

Shamli News: शामली में दबंगों के आतंक और पुलिस की निष्क्रियता के कारण एक परिवार को अपना घर छोड़कर हरियाणा के पानीपत में शरण लेनी पड़ी।;

Update:2025-02-28 17:05 IST

Shamli News: शामली में दबंगों के आतंक और पुलिस की निष्क्रियता के कारण एक परिवार को अपना घर छोड़कर हरियाणा के पानीपत में शरण लेनी पड़ी। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को पहले भी तहरीर दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा आरोपियों ने उन्हें ही झूठे केस में फंसाने की धमकी दी, जिससे भयभीत होकर उन्हें पलायन करना पड़ा।

'गाली-गलौज कर धमकाते हैं और मारपीट करते हैं'

दरअसल, आपको बता दे कि यह मामला जनपद शामली के थाना झिझाना क्षेत्र के भड़ी कोरियान गाँव का है। गांव निवासी पीड़ित सनोज पुत्र हरिनिह ने बताया कि कुछ समय पहले उसने और उसके भाई राजेश ने गाँव के ही कूड़ा सिंह, प्रवीन और सरला के खिलाफ चौकी चौसाना में तहरीर दी थी। आरोप था कि ये लोग आए दिन उन्हें गाली-गलौज कर धमकाते हैं और शराब के नशे में मारपीट करते हैं। इस मामले में पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे दबंगों के हौसले और बढ़ गए 23 फरवरी को सरला पत्नी कूड़ा सिंह ने राजेश को गालियाँ दीं और धमकी दी कि वे उसे और उसके भाई सनोज को सबक सिखाएंगे। इसके बाद प्रवीन पुत्र कूड़ा सिंह और खुद कूड़ा सिंह पुत्र सूरता सिंह लाठी-डंडों के साथ आ गए और हाथापाई करने लगे। शोर सुनकर गाँव के ही सुभाष पुत्र फूला, राजपाल पुत्र मामराज और धर्मा पुत्र इंदर ने बीच-बचाव किया।

पीड़ितों के द्वारा लगाए गए 'मकान बिकाऊ है' पोस्टर 

ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो आज पीड़ितों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर न होना पड़ता। अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन पीड़ितों की वापसी के लिए कोई ठोस कदम उठाएगा, या फिर ये परिवार हमेशा के लिए अपने घर छोड़ने को मजबूर रहेंगे। गांव में पीड़ितों के द्वारा लगाए गए मकान बिकाऊ है के पोस्टर व पीड़ितों द्वारा गांव से पलायन किया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Tags:    

Similar News