Shamli News: पुलिस और गो तस्करों में मुठभेड़, दो तस्करों के पैर में लगी गोली, सिपाही भी घायल

Shamli News: चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गन्दरू के जंगल में गौकशी की घटना में लिप्त आरोपी गौतस्करी की घटना करने की फिराक में है।

Report :  Pankaj Prajapati
Update: 2024-02-14 04:45 GMT

Shamli Police Encounter   (photo: social media )

Shamli News: शामली के जंगल में बुधवार की अल-सुबह गौकशी की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से की गई फायरिंग में दो तस्कर और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया। दोनों को पुलिस और एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से तमंचे, कारतूस, कार और 30 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।

मुठभेड़ में दो गो तस्कर व एक आरक्षी सिपाही भी घायल

दरअसल, आपको बता दे कि यह मुठभेड़ कैराना कोतवाली क्षेत्र के मायापुर रोड की है। यहां पर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की दो गौकशो ने 3 दिन पूर्व भी गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। वो एक बार फिर ऐसी ही घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसी क्रम में पुलिस व एसओजी की टीमें लगातार चैकिंग अभियान चला रही थी।

चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गन्दरू के जंगल में गौकशी की घटना में लिप्त आरोपी गौतस्करी की घटना करने की फिराक में है। इस सूचना पर एसओजी शामली व थाना कैराना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गौतस्करों से अलीपुर पुलिया, राजवीर के बन्द पडे मकान व ट्यूबवैल कस्बा कैराना के पास हुई मुठभेड के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में दो गौतस्कर घायल हो गए, तथा गौतस्करों की ओर से की गई फायरिंग में आरक्षी अमित भी घायल हुए हैं। घायलों को उपचार हेतु सीएचसी कैराना भेजा गया है।

मुठभेड में घायल बदमाशों के कब्जे से अवैध 2 तमंचे 315 बोर, 01 खोखा कारतूस व 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा गौकशी की घटना में प्रयुक्त 01 सैन्ट्रो कार, एवं कटान के उपकरण व गौतस्करी से प्राप्त 30 हजार हजार रुपये बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कैराना पर अभियोग पंजीकृत किया गया। पकड़े गए आरोपियों में शामली के हाजीपुरा मोहल्ला निवासी शहजाद और तैमुरशाह मोहल्ला निवासी रिजवान है। दोनों के खिलाफ पूर्व में भी गो तस्करी समेत विभिन्न धाराओं में 6- 6 मामले दर्ज है। बाद में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Tags:    

Similar News