Shamli News: SOG टीम पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाया, वीडियो वायरल
Shamli News: वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के आदेश पर आरोपी हिस्ट्रीशीटर और उसके दर्जनों परिजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.;
।Shamli News: शामली में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने गई एसओजी टीम पर अपराधी के परिजनों ने हमला कर दिया। परिजनों ने लाठी-डंडों के बल पर एसओजी टीम द्वारा पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा लिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के आदेश पर आरोपी हिस्ट्रीशीटर और उसके दर्जनों परिजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
महिलाओं ने की पिस्टल छीनने की कोशिश
दरअसल आपको बता दें कि ये वायरल वीडियो शामली जिले के थाना झिझाना क्षेत्र के गांव डेरा भागीरथ का है। गांव निवासी चतरसेन हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और थाने के टॉप टेन में शामिल है। उसके खिलाफ कोर्ट से धारा 420 के एक मामले में वारंट जारी है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर चतरसेन को गिरफ्तार करने के लिए एसओजी टीम उसके पैतृक गांव डेरा भागीरथ पहुंची। अपराधी को एसओजी ने पकड़ लिया, लेकिन जब हंगामा हुआ तो महिलाओं समेत उसके दर्जनों रिश्तेदारों ने एसओजी टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और चतरसेन को छुड़ाकर ले गए। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। .एसपी रामसेवक गौतम के आदेश पर आरोपी हिस्ट्रीशीटर और उसके दर्जनों रिश्तेदारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है...पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।