Shamli News: पुलिस ने मनचले को भेजा जेल, स्कूल आते जाते वक्त करता था लड़कियों को कमेंट और फोन पर मैसेज

Shamli News: छात्रा को परेशान कर रहे सिरफिरे छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पिछले कुछ वर्षों से छेड़छाड़ करने वाले ने छात्रा का जीना दुश्वार कर रखा है।;

Report :  Pankaj Prajapati
Update:2025-02-08 10:30 IST

Police sent molester to jail he comment on girls and message Shamli news in hindi (Photo: Social Media)

Shamli News: पिछले दो वर्षों से छात्रा को परेशान कर रहे सिरफिरे छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पिछले कुछ वर्षों से छेड़छाड़ करने वाले ने छात्रा का जीना दुश्वार कर रखा है। पुलिस छेड़छाड़ करने वाले युवक को पहले भी दो बार जेल भेज चुकी है, लेकिन छेड़छाड़ करने वाले की हरकतों से परिजन और छात्रा दहशत में हैं।

युवक करता था छेड़छाड़

शामली जिले के कस्बा थानाभवन निवासी एक पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें बताया कि उसकी बेटी मुजफ्फरनगर कॉलेज में पढ़ती है। कॉलेज आते-जाते समय छेड़छाड़ करने वाला युवक उसकी बेटी से छेड़छाड़ करता है और मोबाइल पर लगातार मैसेज भी भेजता है। रास्ते में आते-जाते समय वह उसे परेशान करता है। पीड़िता के पिता ने बताया कि कस्बे के मोहल्ला लाल मस्जिद निवासी सारिक पुत्र रमजान उसकी बेटी को स्कूल आते-जाते समय परेशान करता रहता है। वर्ष 2023 में भी सारिक पुत्र रमजान ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी की थी। पुलिस से शिकायत की गई और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया, लेकिन कार्रवाई न होने पर सारिक ने 14 अप्रैल 2024 को फिर से उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की और उसके साथ गलत काम किया। थाने पर शिकायत की गई। मामला दर्ज हुआ।

युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने सारिक को जेल भेज दिया। सारिक जमानत पर बाहर आ गया। कुछ दिन बाद सारिक फिर से मोबाइल पर मैसेज भेजकर परेशान करने लगा। थानाभवन पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने सारिक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। जेल से छूटने के बाद सारिक फिर से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। सारिक लगातार रास्ते में आते-जाते समय उसे परेशान कर रहा है, इतना ही नहीं वह मुजफ्फरनगर स्कूल जाते-आते भी उसका पीछा करता है और मुजफ्फरनगर कॉलेज पहुंच जाता है, वहां भी उसने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर परेशान किया है।

सिरफिरे बदमाश सारिक की हरकतों से छात्रा और उसका परिवार अब दहशत में और परेशान है। पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने के बावजूद भी छेड़छाड़ करने वाला अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण चर्चा का विषय बन गया है। इस संबंध में थानाभवन थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सारिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हालांकि लोगों में चर्चा है कि जब छेड़छाड़ करने वाला पिछले 2 साल से युवती को परेशान कर रहा है तो पुलिस अब तक ऐसे छेड़छाड़ करने वाले की हरकतों पर अंकुश क्यों नहीं लगा पाई।

Tags:    

Similar News