शिवसेना ने जारी किया पोस्टर, PM मोदी को राम तो नवाज को बनाया रावण

Update:2016-10-05 14:02 IST

 

वाराणसीः यूपी में राजनीतिक दलों द्वारा पोस्टर लगाए जाने का सिलसिला पुराना है, लेकिन इस बार यह पोस्टर कांग्रेस या बीजेपी का तरफ से नहीं लगाए गए हैं बल्कि इस बार यह पोस्टर शिवसेना ने लगवाए हैं। इस पोस्टर को पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगाया गया है और इसमें एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की गई है।

-पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी को राम का रूप और पाकिस्तान के पीएम नवाब शरीफ को रावण के रूप में दिखाया गया है।

-पोस्टर में दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को मेघनाथ के रूप में दिखाया गया है।

-पोस्टर के माध्यम से पीएम मोदी से पाकिस्तान को खत्म करने की मांग की गई है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या कहा शिवसेना के जिलाध्यक्ष ने...

क्या कहते हैं शिवसेना के जिलाध्यक्ष अजय चौबे?

-अरविंद केजरीवाल ने जिस तरीके से सेना के मनोबाल को तोड़ने का काम किया है।

-वह माफी योग्य नहीं है। देश केजरीवाल को कभी माफ नहीं करेगा।

-केजरीवाल के बयान से साफ जाहिर हो रहा है कि उन्होंने अपनी ओछी राजनीति के लिए देश की सेना को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है।

क्या किया था केजरीवाल ने?

दरअसल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश जारी कर पाक अधिकृत कश्मीर में सेना की ओर से किए सर्जिकल स्ट्राइक के संबंध में सबूत मांगे थे। केजरीवाल के इस बयान ने पाक मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी। इसके बाद से पूरे हिंदुस्तान में उनके खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है।

 

 

Tags:    

Similar News