शिवपाल पिघले, कहा- पार्टी और परिवार को एकजुट करें अखिलेश, अध्यक्ष पद नेता जी को सौंपें

शिवपाल ने कहा कि पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए अखिलेश यादव को पिता मुलायम की सलाह माननी चाहिये। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने मुलायम सिंह की सलाह नहीं मानी, जिसका लोकसभा और विधानसभा में खामियाजा भुगतना पड़ा।;

Update:2017-04-18 15:39 IST

मैनपुरी: विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी में भविष्य को लेकर चिंता बढ़ गई है। पार्टी में फूट के समय अपनी अपनी जिद पर अड़े नेता भी अब समझौते की बात करने लगे हैं। सपा में दूसरे गुट के अगुवा शिवपाल यादव ने मंगलवार को फिर से एकता की जरूरत बताई। शिवपाल ने कहा कि अखिलेश यादव को परिवार और पार्टी को एकजुट करने की जरूरत है।

एकता की चाह

चुनाव से पहले सपा में मुख्यमंत्री अखिलेश का विरोध करने वाले चाचा शिवपाल अब उनसे हाथ मिलाना चाहते हैं।

एक पारिवारिक समारोह में मैनपुरी पहुंचे शिवपाल ने कहा कि पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए अखिलेश यादव को पिता मुलायम की सलाह माननी चाहिये।

उन्होंने कहा कि अखिलेश ने मुलायम सिंह की सलाह नहीं मानी, जिसका लोकसभा और विधानसभा में खामियाजा भुगतना पड़ा।

शिवपाल ने कहा कि विधानसभा के टिकट बंटवारे में भी अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव और मेरी सलाह पर काम नहीं किया।

सपा के पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता शिवपाल ने कहा कि अखिलेश को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद नेता जी को सौंप देना चाहिये।

शिवपाल ने कहा कि अब अखिलेश पर जिम्मेदारी है कि वह पार्टी और परिवार में बातचीत करके एक हो जाएं।

Tags:    

Similar News