Rinku Singh Engagement News: लगातार मीडिया की सुर्खियां बन रही रिंकू सिंह सांसद प्रिया सरोज की सगाई की ख़बरों में कितनी है सच्चाई जाने हकीकत
Priya Saroj Rinku Singh Engagement News: इस मामले में प्रिया सरोज के पिता विधायक तूफानी सरोज ने भी बयान देते हुए सगाई की ख़बरों को इनकार किया था। प्रिया के भाई धनंजय के कहना है कि रिश्ते की बात अभी चल ही रही है उनके पिता इसी सिलसिले में रिंकू सिंह के घर भी गए हुए थे।;
Priya Saroj Rinku Singh Engagement News: बीते दो दिनों से एक खबर मीडिया में सुर्खियां बनी है और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल है खबर है कि भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारे रिंकू सिंह और भारतीय राजनीति में स्थापित युवा नेत्री मछली शहर सांसद प्रिया सरोज की सगाई हर खबर हर तस्वीर में यह दावा किया जा रहा है कि दोनों की सगाई हो गई है और जल्दी ही दोनों की शादी होगी। लेकिन मामले में परिजनों का बयान आया है प्रिया सरोज के भाई धनंजय सरोज का इस मामले में बयान आया है धनंजय ने बताया कि जो फोटो वायरल की जा रही है वह पूरी तरीके से फर्जी है एआई जेनरेटेड है। अभी इस तरीके की कोई बात नहीं हुई है । सगाई की खबरें पूरी तरीके से झूठी हैं।
वही कल इस मामले में प्रिया सरोज के पिता विधायक तूफानी सरोज ने भी बयान देते हुए सगाई की ख़बरों को इनकार किया था। प्रिया के भाई धनंजय के कहना है कि रिश्ते की बात अभी चल ही रही है उनके पिता इसी सिलसिले में रिंकू सिंह के घर भी गए हुए थे। लेकिन अभी सगाई नहीं हुई है।
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रिया सरोज भाजपा के तत्कालीन सांसद बीपी सरोज को बनाकर समाजवादी पार्टी से सांसद चुनी गई थी। प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज वर्तमान में समाजवादी पार्टी के टिकट पर केराकत से बीजेपी दिनेश चौधरी को हराकर विधायक बने इसके पहले वह तीन बार सैदपुर गाजीपुर मछली शहर से सांसद चुने जा चुके हैं।