Raebareli News: गिलहरी ने काट दी बिजली की लाइन अंधेरे में जिला अस्पताल

Raebareli News: रायबरेली जिला अस्पताल का है जहां जिला अस्पताल में पिछले कई घंटे से बिजली की सप्लाई नहीं जा रही थी कर्मचारी परेशान लेकिन अब जब गहनता से छानबीन हुई तो में स्विच बॉक्स के अंदर गिलहरी मिली बताया जा रहा है;

Report :  Narendra Singh
Update:2025-01-18 12:17 IST

Raebareli News Squirrel cut power line Of district hospital Patients faced problems for 4 hours due to no electricity ( Pic- Social- Media)

Raebareli News: रायबरेली राणा बेनी माधव जिला चिकित्सालय में न 4 घंटे से नहीं है बिजली बिजली न होने से मरीजों को,दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है क्या कोई सोच सकता है कि गिलहरी बिजली की लाइन काट सकती है लेकिन सच्चाई यही है कि गिलहरी भी बिजली की लाइन काट सकती है मामला रायबरेली जिला अस्पताल का है जहां जिला अस्पताल में पिछले कई घंटे से बिजली की सप्लाई नहीं जा रही थी कर्मचारी परेशान लेकिन अब जब गहनता से छानबीन हुई तो में स्विच बॉक्स के अंदर गिलहरी मिली बताया जा रहा है कि में स्विच बॉक्स के अंदर गिलहरी की जाने के चलते विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट हो

गई जिसके चलते पूरे जिला अस्पताल परिसर के वार्डों की विद्युत सप्लाई बंद हो गई कर्मचारियों ने कई बार में स्विच को ऑन ऑफ किया लेकिन उससे कुछ नहीं पता चला लेकिन अब जब में स्विच के बॉक्स को खोला गया तो उसके अंदर गिलहरी मिली और वायरिंग जली मिलीवहीं कमलेश कुमार ने बताया की काफी देर से अस्पताल के अंदर बिजली नहीं है शायद गिलहरी पैनल में घुस जाने के कारण लाइन प्रभावित हुई हैजिला अस्पताल के सीएमएस प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि में स्विच बॉक्स में गिलहरी के घुस जाने से लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गई थी है हमारे इलेक्ट्रीशियन ठीक करने में जुटे है।

Tags:    

Similar News