Shravasti News: प्रयागराज महाकुंभ 2025 के मद्देनजर डीएम, एसपी और एसएसबी कमांडेंट ने किया सीमावर्ती क्षेत्र का निरीक्षण
Shravasti News: जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया और 62 वीं वाहिनी एसएसबी कमांडेंट अमरेंद्र कुमार वरुण ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 के मद्देनजर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना सिरसिया क्षेत्र के अंतर्गत स्थित इंडो-नेपाल तुरुष्मा बार्डर का निरीक्षण किया।;
Shravasti News: जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया और 62 वीं वाहिनी एसएसबी कमांडेंट अमरेंद्र कुमार वरुण ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 के मद्देनजर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना सिरसिया क्षेत्र के अंतर्गत स्थित इंडो-नेपाल तुरुष्मा बार्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों के साथ संवाद किया और स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी।
इसके बाद, उन्होंने स्तंभ संख्या 634/1 पर पहुंचकर भौतिक निरीक्षण किया और वहां के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। इसके बाद, थाना सिरसिया पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने एरिया डोमिनेशन और फ्लैग मार्च किया। इस दौरान, सुरक्षा की दृष्टि से संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की गई।
सीमा पर तैनात एसएसबी कैंप में पहुंचकर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने इंडो-नेपाल सीमावर्ती गांव के गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा, "यह कार्यक्रम समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के लिए एक सराहनीय प्रयास है। एसएसबी भिनगा और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम से हमें एकजुट होकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा मिलती है।"
पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कहा, "यह सिर्फ कंबल वितरण का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह हमारी समाज सेवा और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम हमेशा समाज के हर वर्ग की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं और यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।"
एसएसबी कमांडेंट अमरेंद्र कुमार वरुण ने भी कहा, "एसएसबी का उद्देश्य केवल सीमाओं की रक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना भी हमारी जिम्मेदारी है। यह कार्यक्रम इस बात का उदाहरण है कि एसएसबी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा भावना को बढ़ावा दे रही है।"
इस कार्यक्रम में एसडीएम भिनगा पीयूष कुमार जायसवाल, उप कमांडेंट सोनू कुमार, प्रभारी निरीक्षक सिरसिया और भारी संख्या में पुलिस और एसएसबी के जवान उपस्थित रहे।