Shravasti News: संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में डूबकर दो सगे भाइयों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Shravasti News: सूचना पर पहुंची कटरा पुलिस ने दोनों भाइयों को कुंए से निकलवाकर सीएचसी इकौना पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।;
संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में डूबकर दो सगे भाइयों की मौत (photo: social media )
Shravasti News: यूपी के श्रावस्ती जनपद में थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती क्षेत्र अंतर्गत ग्राम होली पुरवा में दो युवकों की मोटर साइकिल को लेकर आपसी झगड़े के बाद दो सगे भाइयों के कुएं में कूदने से मौत हो गई है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले पर छानबीन की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती क्षेत्र अंतर्गत मजरा गोपालपुर ग्राम होली पुरवा निवासी दो सगे भाईयों की संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में डूबने से मौत हो गई है । सूचना पर पहुंची कटरा पुलिस ने दोनों भाइयों को कुंए से निकलवाकर सीएचसी इकौना पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कटरा पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। दो भाईयों की मौत के बाद परिवार में जहां कोहराम मच गया, वहीं गांव में भी मातम छा गया है।
मोटर साइकिल को लेकर विवाद
बताया जा रहा है कि नवीन मॉडर्न थाना कटरा के ग्राम गोपालपुर के मजरा होलीपुर निवासी लवकुश (25) पुत्र नान्हे बृहस्पतिवार को पशुओं के लिए चारा लेने खेत गया था। इसके बाद घर आने पर दोनों भाईयों में किसी बात पर अपने छोटे भाई से मोटर साइकिल को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद छोटा भाई रंजीत (19)पास के खेत में कुएं में कूद गया। बताया जा रहा है कि पीछे पीछे गया बड़ा भाई छोटे भाई को कुएं में कूदते देखकर बड़ा भाई लवकुश भी बचाने के लिए कुएं में कूद गया। कुएं में पानी अधिक होने के कारण दोनों भाई डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों भाईयों को कुएं से बाहर निकला। बाद में दोनों भाईयों को सीएचसी इकौना लाया गया। यहां चिकित्सकों ने दोनो भाईयों को मृत घोषित कर दिया।
दो भाइयों की मौत के बाद परिवार में कोहराम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। दो भाइयों की मौत के बाद ज़हां परिवार में कोहराम मच गया। वहीं होली से पूर्व घटी इस घटना से गांव में भी मातम छा गया है। जबकि इस बारे में थानाध्यक्ष कटरा योगेश कुमार सिंह का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मौत के कारणों का पता चल जाएगा।