फिर हुआ एनकाउंटर: पुलिस और बदमशों में चली ताबड़तोड़ गोलियां, हाथ लगा अपराधी
लोटन थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस की बदमाशो से घोंघी नदी के पुल के पास मोहाना रोड पर मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।
सिद्धार्थनगर: जिले के लोटन थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस की बदमाशो से घोंघी नदी के पुल के पास मोहाना रोड पर मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसका नाम जितेंद्र निषाद है। यह गोरखपुर जिले के गोलहरिया थाना क्षेत्र के भेलिनपुर का रहने वाला है।
ये भी पढ़ें: बज गई खतरे की घंटी: अर्थव्यवस्था पर कोरोना संकट, यहां जानें क्या करेगी सरकार
जवाबी कार्यवाही में लगी गोली
घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया है। मामला बीती रात्रि का है जब मुखबिर की संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पर लोटन कस्बे में चेकिंग शुरू की गई। कुछ ही देर में एक संदिग्ध पल्सर बाइक से आता दिखाई पड़ा जिसे रुकने का इशारा करने पर वह बाइक मोड़कर भागने लगा और आगे मोड़ पर बाइक फिसलकर गिर गई। जिसके बाद उसने 2 फायर पुलिस को निशाना बनाकर किया। जिसमें पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की तो बदमाश के पैर में गोली लग गई।
ये भी पढ़ें: लोकभवन में किसान नेता टिकैत की प्रतिमा लगाने की मांग, इन्होंने CM को लिखा पत्र
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/08/WhatsApp-Video-2020-08-31-at-15.52.59.mp4"][/video]
ये चीजें हुईं बरामद
जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में उपचार के लाया गया। पकड़े गए बदमाश के पास एक 315 बोर कट्टा, 11 सौ रुपये नगद, पल्सर बाइक बरामद हुई है । पकड़े गए बदमाश के खिलाफ गोरखपुर व महराजगंज जिले में लूट के 5 मुकदमे दर्ज है । साथ ही महराजगंज जिले में 25 हजार का इनमिया घोषित है। पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपये नगद से पुरुस्कृत किया है ।
रिपोर्ट: इंतजार हैदर
ये भी पढ़ें:शिक्षकों की भर्तियां: नियुक्ति के लिए जल्द जारी होगा शासनादेश, पढ़ें पूरी खबर
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।