Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण तिवारी की 83वीं जयंती मनाई गई, कहा-उन्होंने लेखक और वकील के रूप में हमेशा अन्याय का किया विरोध

Siddharthnagar News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृजभूषण तिवारी की 83वीं जयंती आज रविवार को शोहरतगढ़ विधानसभा के बढ़नी ब्लॉक के मढ़नी चौराहे पर मनाई गई। इस अवसर पर स्वर्गीय बृजभूषण तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

Report :  Intejar Haider
Update:2024-10-13 16:53 IST

Siddharthnagar News (Pic-Newstrack)

Siddharthnagar News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण तिवारी की 83वीं जयंती आज रविवार को शोहरतगढ़ विधानसभा के बढ़नी ब्लॉक के मढ़नी चौराहे पर मनाई गई। इस अवसर पर स्मृतिशेष बृजभूषण तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कहा की सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अनन्य सहयोगी के रूप में वे आजीवन विचारधारा को मजबूत करते रहे।

लेखक और वकील के रूप में हमेशा अन्याय का किया विरोध

जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ ने कहा कि बृजभूषण तिवारी समाजवाद के यूनिवर्सिटी थे। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अनन्य सहयोगी के रूप में वे आजीवन विचारधारा को मजबूत करते रहे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनका बड़ा सम्मान करते थे। एक नेता, जनप्रतिनिधि, आजीवन एक विचारक, लेखक और वकील के रूप में बृजभूषण तिवारी ने हमेशा अन्याय का विरोध किया था। कार्यक्रम का संचालन मसूद खान ने किया।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान इब्राहिम बाबा लोकतंत्र रक्षक सेनानी, जयकरन गौतम राष्ट्रीय सचिव समाजवादी अनुसूचित प्रकोष्ठ, शकील शाह जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, जावेद अहमद प्रदेश सचिव, सेक्टर प्रभारी हरिनाथ यादव, शारिब खान, राष्ट्रीय सचिव छात्रसभा अजय चौरसिया एवं अतुल शुक्ला, मैनेजर इफ्तिखार, बरसाती, छेदी प्रधान, जहीर आलम, मजहर, विजय यादव,मारूफ,अब्दुल मन्नान,जलाल अहमद, मलिक राम यादव, प्रदीप, पंकज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News