Siddharth Nagar News: डुमरियागंज में धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में 15 मार्च को खेली जाएगी राम होली, बैठक कर बनाई गई रणनीति
Siddharth Nagar News: जिला परिषद मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय पर रविवार को आगामी 15 मार्च को खेली जाने वाली राम राम होली को लेकर एक आश्यक बैठक आयोजित हुई।;
Siddharth Nagar News: जिला परिषद मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय पर रविवार को आगामी 15 मार्च को खेली जाने वाली राम राम होली को लेकर एक आश्यक बैठक आयोजित हुई। जिसमें विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली पर्व पर भगवान नरसिंह जी की आरती व भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा की गई। बैठक में भगवान नरसिंह जी की आरती व भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम की सफलता हेतु तैयारी की समीक्षाकर रणनीति बनाई गई।
धर्म रक्षा मंच के संरक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 मार्च दिन शनिवार को राम राम होली खेली जाएगी, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोग सुबह 8:30 बजे बैदौला चौराहा एकत्रित होकर भगवान नरसिंह जी की आरती करने के उपरान्त भगवान नरसिंह की भव्य झांकी व शोभायात्रा शामिल होंगे। शोभायात्रा का आरंभ बैदौला चौराहा से होकर मन्दिर चौराहा, रोडवेज, थाना, पुरानी बाज़ार होते हुए श्री हनुमान मंदिर मोड़ तेलियाना मोहल्ला में पहुंचकर प्रसाद वितरित कर शोभा यात्रा का समापन किया जायेगा। उन्होंने भगवान नरसिंह महाआरती आयोजन समिति का गठनकर लोगों को जिम्मेदारियां देते हुए सभी से कार्यक्रम की भव्यता हेतु तैयारियों में जुट जाने का आवाहन किया।
ये रहें मौजूद
इस दौरान लवकुश ओझा, चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी, धर्मराज वर्मा, मधुसूदन अग्रहरि, दिलीप उर्फ छोटे पाण्डेय, संजय उर्फ पप्पू सिंह, संजय सूर्यवंशी, विनोद उर्फ पप्पू श्रीवास्तव, शत्रुहन सोनी, संजय मिश्रा, राजन अग्रहरि, राजेश सभासद, कमलेंद्र त्रिपाठी, विष्णु श्रीवास्तव, शैलेश सिंह, रमन सिंह, अजय अग्रहरि, हरीश पाण्डेय, अभिषेक त्रिपाठी, डंपू पाण्डेय, अमित मिश्रा आदि मौजूद रहे।
खेले सब केसरिया होली योगी जी का राज हैं... होली के त्योहार से पहले होली पर बना गाना हुआ रिलीज आगामी 15 मार्च को डुमरियागंज में भव्य राम राम होली खेली जाएगी। होली से पहले तैयारी बैठक में पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने स्थानीय सिंगर अमरमणि दुबे द्वारा होली पर गाया गया एक होली गीत रिलीज किया। होली पर्व से पूर्व रिलीज गीत खेले सब केसरिया होली योगी जी का राज हैं। को अमर मणि दुबे ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, जो जय गणेश फिल्म्स चैनल पर रिलीज हुआ। इस दौरान पूर्व विधायक द्वारा सिंगर अमरमणि दुबे, लेखक सत्य तिवारी, निर्देशक व म्यूजिक डायरेक्टर दर्शन मिश्रा को अंगवस्त्र प्रदान कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषितकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।