Siddharthnagar News: पं. दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को भाजपा कार्यालय पर समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया
Siddharthnagar News: भाजपा कार्यालय पर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पं. दीन दयाल उपाध्याय की पुष्पांजलि किया और स्वैच्छिक समर्पण राशि एकत्रित किया गया।;
पं. दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को भाजपा कार्यालय पर समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया (Photo- Social Media)
Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद में भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 56वीं पुण्यतिथि पर डुमरियागंज स्थित भाजपा कार्यालय पर समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पं. दीन दयाल उपाध्याय की पुष्पांजलि किया और स्वैच्छिक समर्पण राशि एकत्रित किया गया।
पं. दीनदयाल के विचारों व सिद्धांतों का अनुसरण करने का आवाहन
पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने पं. दीनदयाल के विचारों व सिद्धांतों पर चर्चा करते हुए उनका अनुसरण करने का आवाहन किया। कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल जी के राष्ट्रहित में किए गए योगदान को याद किया गया और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों और सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। एकात्म मानववाद के प्रणेता के रूप में उनके योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा समर्पण निधि में अपना यथासंभव सहयोग किया गया और सकारात्मक सामाजिक कार्य करने के संबंध में संकल्प लिया गया। इस दौरान संजय मिश्रा, अजय अग्रहरि, राजन अग्रहरि, के के पाण्डेय, शिवकुमार दुबे, डंपू पाण्डेय, बिंदराज गिरि, श्याम लाल, अमन गौड़ आदि मौजूद रहे।